
मोक्षदायी अपरा एकादशी के दिन ये कथा पढ़ने से सभी पापों से मुक्ति मिलने की है मान्यता
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है। इस दिन विधि-विधान और सच्चे मन से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने पर सौभाग्य और शुभ फलों की प्राप्ति होती है। साल की 24 एकादशियों में से एक अपरा या अचला एकादशी का व्रत इस साल 2022 में कल यानी 26 मई को पड़ रहा है। साथ ही ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन गुरुवार और आयुष्मान योग पड़ने से अपरा एकादशी का महत्व बढ़ गया है। माना जाता है कि अपरा एकादशी के दिन यह व्रत कथा पढ़ने से सभी पापों से मुक्ति मिलने के साथ ही मोक्ष की प्राप्ति होती है...
अपरा या अचला एकादशी व्रत कथा
एक बार की बात है महीध्वज नाम का एक राजा था जो बहुत धार्मिक था। परंतु महीध्वज राजा का छोटा भाई वज्रध्वज उससे बहुत ईर्ष्या करता था। द्वेष में आकर एक दिन मौका मिलते ही वज्रध्वज ने अपने बड़े भाई महीध्वज को मारकर उसे जंगल में एक पीपल के वृक्ष के नीचे गाड़ दिया। लेकिन अकाल मृत्यु की वजह से राजा को मुक्ति नहीं मिली और उसकी आत्मा पीपल के वृक्ष पर ही मंडराने लगी।
महीध्वज राजा की आत्मा वहां से आने जाने वाले लोगों को सताने लगी। तब एक दिन वहां से एक ऋषि गुजरे और राजा की आत्मा को देखने के साथ ही ऋषि ने अपनी शक्तियों द्वारा उसके प्रेत बनने की वजह भी जान ली।
तब ऋषि ने राजा की प्रेत आत्मा को पीपल के वृक्ष से नीचे उतारकर परलोक विद्या का ज्ञान दिया। तत्पश्चात राजा महीध्वज को इस प्रेत योनि से छुटकारा दिलाने के लिए ऋषि ने खुद अपरा यानी अचला एकादशी का व्रत रखा। फिर अगले दिन द्वादशी को व्रत संपूर्ण होने पर व्रत का सारा पुण्य फल महीध्वज की प्रेतात्मा को दिया। अपरा एकादशी के व्रत का पुण्य फल प्राप्त होते ही राजा महीध्वज की प्रेत आत्मा को मुक्ति मिल गई और वह स्वर्गलोक में गमन कर गई।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)
यह भी पढ़ें: गुरुवार और आयुष्मान योग के संयोग ने बनाया अपरा एकादशी को खास, इन उपायों द्वारा करें देवगुरु बृहस्पति को प्रसन्न
Updated on:
25 May 2022 03:25 pm
Published on:
25 May 2022 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म और अध्यात्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
