
सपने में मृत व्यक्ति को देखने का क्या अर्थ होता है।
Sapane me mrit log: स्वप्न शास्त्र में सपनों का विश्लेषण किया गया है। इसमें अलग-अलग परिस्थितियों में मृत लोगों के दिखने के अर्थ बताए गए हैं। आइये जानते हैं 17 सपनों के अर्थ ...
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि किसी स्वस्थ व्यक्ति का स्वर्गवास हो चुका है और वह आपको सपने में दिखाई दे रहा है और वह बीमार लग रहा है तो इसका अर्थ है कि उस व्यक्ति की कोई इच्छा है, जिसे वह पूरी करना चाहता है। वहीं एक अर्थ यह भी है कि आपके घर में कोई बीमार पड़ने वाला है।
यदि किसी व्यक्ति की बीमारी से मौत हुई है और वह सपने में आपको स्वस्थ दिखाई दे रहा है तो इसका अर्थ है कि उसे अच्छा जन्म या स्थान मिल गया है और अब वह खुश है।
यदि आपके सपने में कोई मृत परिजन आपसे बात करते हुए दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि वह बहुत खुश है और अब आपके अटके कार्य पूरे होने वाले हैं।
सपने में कोई दिवंगत व्यक्ति आपको सलाह दे रहा है तो उसकी सलाह जरूर मानें, स्वप्न शास्त्र कहता है कि इसका आपको लाभ जरूर मिलेगा।
यदि कोई परिचित या पहचान वाला मृत व्यक्ति सपने में क्रोधित या रोते हुए नजर आता है तो इसका अर्थ है कि उसकी कोई इच्छा अधूरी है।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि सपने में कोई मृत व्यक्ति नजर आता है और आपको कुछ बताने का प्रयास करता है, लेकिन आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो इसका अर्थ है कोई संकट आने वाला है।
आपके सपने में मृत परिजन दिखाई दे लेकिन वह चुप रहे तो इसका अर्थ है कि वह आपको यह बताना चाहता है कि आप या तो कुछ गलत कर रहे हैं या भविष्य में कुछ गलत करने वाले हैं।
सपने में पूर्वज आपको आशीर्वाद दें और कुछ कहे नहीं तो इसका अर्थ है कि भविष्य में आप किसी काम में सफल होने वाले हैं।
सपने में स्वर्गवासी पूर्वज या परिजन उदास रहें तो इसका अर्थ है कि वे आप से खुश नहीं हैं। वहीं क्रोधित या रोते हुए दिखाई दें तो समझिए कि कोई संकट आने वाला है।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में आपको स्वर्गवासी परिजन आकाश में कहीं दूर दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो गई है।
यदि कोई मृत परिचित सपने में घर में ही या पास में ही दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि उनका आपके प्रति मोहभंग नहीं हुआ है। उनकी आत्मा की शांति के लिए आपको कुछ करना चाहिए।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार मृत परिजनों का बार-बार सपने में आने का अर्थ है कि उनकी आत्मा भटक रही है। उन्हें दूसरा जन्म नहीं मिल पा रहा है या उन्हें मुक्ति नहीं मिल पा रही है। उनकी आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध, तर्पण आदि करना चाहिए।
स्वप्न में मृत परिजन अन्न या पानी मांग रहे हैं तो यह शुभ नहीं माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपके लिए बुरा समय आने वाला है। उन्हें उचित स्थान नहीं मिला है और उनकी आत्मा की शांति के लिए कार्य करें।
सपने में मृत पिता या कोई अन्य परिजन आपको कोई सामान देता हुए दिखाई दे तो यह शुभ है और लेता हुआ दिखाई दे तो यह अशुभ है।
सपने में मृत पिता का जिंदा दिखाई देना, इस बात का संकेत हैं कि वे चाहते हैं कि आप उनकी जगह किसी को पिता समान समझकर उसकी आज्ञा का पालन करें।
सपने में मां या पिता को हंसते हुए देखने का अर्थ है कि वे चाहते हैं कि आप उनके प्रति निश्चिंत रहें और खुश रहें। उनको लेकर दु:खी न हों।
Updated on:
12 Jun 2025 04:04 pm
Published on:
29 May 2023 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म और अध्यात्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
