5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dreams Meaning: मृत व्यक्ति सपने में आकर देते हैं संकेत, जानिए 17 सपनों के अर्थ

अक्सर लोगों को स्वप्न में मृत व्यक्ति दिखाई देते हैं, आइये जानते हैं सपने (Dreams) में किसी मृत व्यक्ति का दिखना आपके लिए अच्छा है या बुरा..

3 min read
Google source verification
sapne me mrit vyakti ko bimar dekhna,

सपने में मृत व्यक्ति को देखने का क्या अर्थ होता है।

Sapane me mrit log: स्वप्न शास्त्र में सपनों का विश्लेषण किया गया है। इसमें अलग-अलग परिस्थितियों में मृत लोगों के दिखने के अर्थ बताए गए हैं। आइये जानते हैं 17 सपनों के अर्थ ...


मृत व्यक्ति सपने में बीमार दिखे तो ये है मतलब

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि किसी स्वस्थ व्यक्ति का स्वर्गवास हो चुका है और वह आपको सपने में दिखाई दे रहा है और वह बीमार लग रहा है तो इसका अर्थ है कि उस व्यक्ति की कोई इच्छा है, जिसे वह पूरी करना चाहता है। वहीं एक अर्थ यह भी है कि आपके घर में कोई बीमार पड़ने वाला है।

बीमार व्यक्ति की मौत के बाद सपने में स्वस्थ दिखने का संकेत


यदि किसी व्यक्ति की बीमारी से मौत हुई है और वह सपने में आपको स्वस्थ दिखाई दे रहा है तो इसका अर्थ है कि उसे अच्छा जन्म या स्थान मिल गया है और अब वह खुश है।

ये भी पढ़ेंः सपने किस समय देखे जाने पर कितने समय में होते है सच, ऐसे समझें

सपने में मृत व्यक्ति बात करते दिखे तो ..


यदि आपके सपने में कोई मृत परिजन आपसे बात करते हुए दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि वह बहुत खुश है और अब आपके अटके कार्य पूरे होने वाले हैं।

दिवंगत व्यक्ति सपने में सलाह दे तो जरूर मानें, जानें क्यों


सपने में कोई दिवंगत व्यक्ति आपको सलाह दे रहा है तो उसकी सलाह जरूर मानें, स्वप्न शास्त्र कहता है कि इसका आपको लाभ जरूर मिलेगा।

दिवंगत परिचित रोते नजर आए तो यह समझिए


यदि कोई परिचित या पहचान वाला मृत व्यक्ति सपने में क्रोधित या रोते हुए नजर आता है तो इसका अर्थ है कि उसकी कोई इच्छा अधूरी है।

मृत व्यक्ति सपने में कुछ बताए और समझ में न आए तो यह समझिए

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि सपने में कोई मृत व्यक्ति नजर आता है और आपको कुछ बताने का प्रयास करता है, लेकिन आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो इसका अर्थ है कोई संकट आने वाला है।

मृत परिजन सपने में चुप रहे तो होगा यह अर्थ


आपके सपने में मृत परिजन दिखाई दे लेकिन वह चुप रहे तो इसका अर्थ है कि वह आपको यह बताना चाहता है कि आप या तो कुछ गलत कर रहे हैं या भविष्य में कुछ गलत करने वाले हैं।

ये भी पढ़ेंः जगन्नाथ रथ यात्रा में जा रहे हैं, तो जान लें ये नियम, कैसे करें बुकिंग, कैसे पहुंचे और इन दर्शनीय स्थलों पर भी जाना न भूलें

दिवंगत परिजन के सपने में आशीर्वाद देने का अर्थ


सपने में पूर्वज आपको आशीर्वाद दें और कुछ कहे नहीं तो इसका अर्थ है कि भविष्य में आप किसी काम में सफल होने वाले हैं।

दिवंगत परिजन स्वप्न में उदास है तो ये है संकेत

सपने में स्वर्गवासी पूर्वज या परिजन उदास रहें तो इसका अर्थ है कि वे आप से खुश नहीं हैं। वहीं क्रोधित या रोते हुए दिखाई दें तो समझिए कि कोई संकट आने वाला है।

स्वर्गवासी परिजन दूर दिखाई दे तो ये है अर्थ

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में आपको स्वर्गवासी परिजन आकाश में कहीं दूर दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो गई है।

दिवंगत घर में ही दिखाई दे तो ये हैं मायने

यदि कोई मृत परिचित सपने में घर में ही या पास में ही दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि उनका आपके प्रति मोहभंग नहीं हुआ है। उनकी आत्मा की शांति के लिए आपको कुछ करना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः बुरा समय बीतने से पहले आते हैं ये सपने, जल्द लौटती है जीवन में खुशियां

मृत परिजन के बार-बार सपने में आने का अर्थ


स्वप्न शास्त्र के अनुसार मृत परिजनों का बार-बार सपने में आने का अर्थ है कि उनकी आत्मा भटक रही है। उन्हें दूसरा जन्म नहीं मिल पा रहा है या उन्हें मुक्ति नहीं मिल पा रही है। उनकी आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध, तर्पण आदि करना चाहिए।

मृत परिजन का अन्न या पानी मांगना


स्वप्न में मृत परिजन अन्न या पानी मांग रहे हैं तो यह शुभ नहीं माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपके लिए बुरा समय आने वाला है। उन्हें उचित स्थान नहीं मिला है और उनकी आत्मा की शांति के लिए कार्य करें।

मृत पिता सपने में कोई सामान दे तो ये अर्थ होगा


सपने में मृत पिता या कोई अन्य परिजन आपको कोई सामान देता हुए दिखाई दे तो यह शुभ है और लेता हुआ दिखाई दे तो यह अशुभ है।

ये भी पढ़ेंः कुंडली में है ये 9 स्थितियां तो तय है शादी का अंत, जानें किन ग्रहों के कारण बनता है तलाक यो

सपने में मृत पिता का जीवित दिखने का अर्थ


सपने में मृत पिता का जिंदा दिखाई देना, इस बात का संकेत हैं कि वे चाहते हैं कि आप उनकी जगह किसी को पिता समान समझकर उसकी आज्ञा का पालन करें।

सपने में मां या पिता को हंसते हुए देखने का अर्थ


सपने में मां या पिता को हंसते हुए देखने का अर्थ है कि वे चाहते हैं कि आप उनके प्रति निश्‍चिंत रहें और खुश रहें। उनको लेकर दु:खी न हों।