1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वक्त बदलने से पहले मिलते हैं ये इशारे, इस शुभ संकेत के बाद खुलता है सौभाग्य का दरवाजा

व्यक्ति जीवन में घटने वाली घटनाओं के पूर्व संकेत (saubhagy ke sanket) जरूर मिलते हैं, बस उसे समझने की जरूरत होती है। यदि आपके जीवन में सुबह-सुबह या अचानक इस तरह की घटना घटे या बदलाव दिखे तो यह आपके वक्त बदलने का संकेत हो सकता है। इन शुभ संकेत से समझ सकते हैं कि आपके सौभाग्य का दरवाजा (achhe din aane ke sanket) खुलने वाला है।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

May 14, 2023

saubhagy_ke_sanket.jpg

अच्छे दिन आने से पहले कुछ संकेत मिलने शुरू हो जाते हैं, इनको पहचान लेने पर पता चल सकता है कि आपका वक्त बदलने वाला है।

सफेद गाय का रंभाना
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के भवन के द्वार पर आकर गौ माता जोर-जोर से रंभाएं तो निश्चय ही घर के सुख में वृद्धि होगी। गाय का खेत या गार्डन में आकर चरना लक्ष्मी प्राप्ति का संकेत होता है।


मधुर ध्वनियों का सुनाई पड़ना
किसी व्यक्ति को सुबह अगर मंदिर से घंटियों, शंख,या भजन-कीर्तन की ध्वनि सुनाई दे, तो उसके लिए यह अच्छा शकुन होता है।


नववधू का दिखाई देना
कहीं आप जा रहे हैं और रास्ते में सोलह श्रृंगार किए नई नवेली दुल्हन नजर आ जाए, तो समझिए आपके साथ कुछ अच्छा घटने वाला है।


श्रीफल
किसी व्यक्ति को सुबह उठते ही श्रीफल यानी नारियल के दर्शन हो जाए तो समझ लीजिए कि उस व्यक्ति को कोई अच्छी खबर मिलने वाली है।


पक्षी का बीट करना
मान्यता है कि कोई पक्षी किस्मत वाले पर ही बीट करता है। यदि अचानक कोई पक्षी आपके ऊपर बीट कर दे तो समझना चाहिए आप किस्मत के धनी हैं।


धन के आने के यह संकेत
जब कभी आप ट्रैवल कर रहे होते हैं और आपको दाईं तरफ सांप, कुत्ते या बंदर दिख जाएं तो समझिए कि वे आपके पास धन के आने का संकेत दे रहे हैं।


बारिश के दौरान सूरज का दिखाई देना
बारिश के बीच आसमान में चमकते हुए सूरज का दिखाई देना, शीघ्र ही मालामाल होने की निशानी मानी जाती है।


मुंडेर पर कोयल या सोन चिरैया का चहचहाना
घर की छत या मुंडेर पर यदि कोयल या सोन चिरैया चहचहाए तो आर्थिक वृद्धि होने की संभावना बढ़ती है।

ये भी पढ़ेंः नीम करोली बाबा ने बताया है ऐसा नुस्खा, मान लें तो कभी नहीं होगी धन की कमी


दही या दूध
सुबह सबेरे उठते ही सर्वप्रथम दही या दूध का दिखाई दे जाना भी अच्छी तकदीर का इशारा होता है।


सुनहरा सांप
रात में सपने में सफेद या सुनहरा सांप नजर आए तो यह किस्मत खुलने का संकेत होता है।


कछुआ
कछुए शुभ का संकेत देते हैं। कुछुओं का दिखाई देना किसी न किसी अच्छी खबर का संकेत देता है।


टूटते तारे
मान्यता है कि टूटते तारे से की गई प्रार्थना 30 दिन में सच हो जाती है। इनका दिखाई देना शुभ का संकेत होता है।


घर के द्वार पर हाथी का सूंड ऊंची करना
जिस घर के द्वार पर हाथी सूंड ऊंची करे, वहां उन्नति, वृद्धि होती है।


रास्ते में शुभ चीजों का मिलना
रास्ते में कहीं कोई सिक्का, घोड़े की नाल या चार पत्तियों वाली घास मिल जाए तो उसे संभालकर रखना चाहिए। यह आपकी बंद किस्मत का ताला खोल सकते हैं।


मेढक, झींगुर या टिड्डों का शोर
बारिश के बाद अगर मेक या टिड्डों का शोर सुनाई दे तो इसे अच्छा संकेत मानना चाहिए। झींगुर का शोर या दिखाई देना भी बुरे दिन खत्म होने का संकेत होता है।


गन्ना
सुबह सवेरे रास्ते में गन्ने का दिखाई देना कहीं से पैसे मिलने का लक्षण होता है।


मोर
घर की सीमा में मोर का दिखाई पड़ना और उसका पंख फैलाना शुभ अवसर आने का संकेत होता है।


मोती
समुद्र के किनारे मोती बिरले को ही नसीब होता है। अगर ऐसा आपके साथ हो तो समझ लें कि आपकी किस्मत चमकने वाली है।