
सपने में इन चीजों को देखना धन प्राप्ति का माना जाता है संकेत
Dreams Meaning: स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने हमें हमारे भविष्य के बारे में कुछ न कुछ संकेत देते हैं। श्री मत्स्य पुराण के 242वें अध्याय के अनुसार रात्रि के प्रथम पहर में देखे गये सपनों का फल हमें एक साल में मिलता है। रात्रि के दूसरे पहर में देखे गए सपनों का फल हमें 6 महीने में मिलता है। रात्रि के तीसरे पहर में देखे गए सपने का फल हमें तीन महीने में मिलता है। चौथे पहर में देखे गए सपनों का फल एक माह तो सूर्यास्त की बेला में देखे गए सपनों का फल 10 दिनों में प्राप्त हो जाता है। यहां आप जानेंगे किन चीजों को सपने में देखना शुभ माना जाता है।
अखरोट देखना – धन वृद्धि का संकेत
अमरुद खाना – धन मिले
अनार खाना – धन मिलेगा
अध्यापक देखना – सफलता मिले
अप्सरा देखना – धन और मान सम्मान की प्राप्ति
अर्थी देखना – धन लाभ हो
अदरक खाना – मान सम्मान बढे
अरहर देखना – शुभ
अलमारी बंद देखना – धन प्राप्ति हो
अपने को आकाश में उड़ते देखना – सफलता प्राप्त हो
आसमान देखना – ऊचा पद प्राप्त हो
आग जला कर भोजन बनाना – धन लाभ , नौकरी में तरक्की
आंवला खाते देखना – मनोकामना पूर्ण होना
आम खाते देखना – धन और संतान का सुख
आवारागर्दी करना – धन लाभ हो नौकरी मिले
इत्र लगाना – अछे फल की प्राप्ति, मान सम्मान बढेगा
इमारत देखना – मान सम्मान बढे, धन लाभ हो
उजाला देखना – भविष्य में सफलता का संकेत
उदास देखना – शुभ समाचार मिले
उधार लेना या देना – धन लाभ का संकेत
सपने में कम उम्र की महिला को देखना – आपके जीवन में प्रसन्नता और धन का आगमन होने का संकेत
बड़ी औरत का हँसना –सुख समृद्धि की प्राप्ति
आभूषण पहने हुयी औरत दिखना –रुके हुए काम बनने वाले है
कब्र खोदना – धन मिलना
कपास देखना – सुख-समृधि का संकेत
कान देखना – शुभ समाचार
काला कुत्ता देखना – कार्य मे सफलता
काली बिल्ली देखना – शुभ समाचारओ
कपूर देखना – व्यापार में लाभओ
कबाडी देखना – अच्छे दिनों की शुरूआत
कोढ़ी देखना – धन का लाभ
कन्या देखना – धन वृद्धि हो
यह भी पढ़ें: बेस्ट लव पार्टनर साबित होते हैं इन नामाक्षर वाले लड़के, सिर आंखों पर बैठाकर रखते हैं अपनी पत्नी को
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)
Published on:
29 Jun 2022 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
