अप्रैल के महीने में शनि आपके नौवें भाव में गोचर करेंगे। जिसकी वजह से आपके पुराने रुके हुए कार्य तेजी से पूरी होने की संभावना रहेगी। विदेश यात्रा के प्रबल योग बन रहे हैं। आपको करियर में उन्नति प्राप्त होने के आसार रहेंगे। आमदनी में वृद्धि होगी। आपको आपकी मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होता दिखाई दे रहा है। कुल मिलाकर आर्थिक जीवन और करियर लाइफ के लिए ये गोचर लाभप्रद साबित होने वाला है।
हालांकि प्रेम संबंधों के लिहाज से ये गोचर उतना अच्छा नहीं रहेगा। इस दौरान आपका आपके भाई-बहन या दोस्तों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है। इसलिए इस अवधि में आपको अपने बोलने पर कंट्रोल करना होगा। जुलाई के महीने में शनि आपके आठवें भाव में गोचर करेंगे जिसकी वजह से आपको कुछ पुराने रोगों का फिर से सामना करना पड़ सकता है। आपको इस अवधि में अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा।