भोपालPublished: Nov 08, 2022 06:12:31 pm
दीपेश तिवारी
Hanuman Chalisa Rules in Hindi: भक्त हनुमान चालीसा का पाठ करने से नकारात्मक शक्तियां दूर रहने की मान्यता है। साथ ही इस पाठ को करने वाले के बजरंगबली हनुमान कष्ट दूर कर देते है। हनुमान जी के बहुत से भक्त हनुमान चालीसा का प्रतिदिन पाठ करते है, लेकिन फिर भी कई भक्तो को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पाता। ऐसे में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) को पढने के नियम और तरीके के बारे में आपको भी पता होना चाहिए।
Hanuman Chalisa Padhne ke Niyam or Fayde in Hindi: हनुमान चालीसा के पाठ करने से अनेक लाभ या फायदे प्राप्त होने की बात कही जाती है, वहीं यह भी माना जाता है कि यदि भगवान श्री राम जी की कथा कहीं हो रही हो, तो ऐसे में श्रीराम जी के भक्त हुनमान वहां किसी न किसी रूप में मौजूद जरुर रहते हैं।