19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 4 राशियों के लोग माने जाते हैं बेहद शर्मीले

Rashi Astrology : व्यवहार और स्वभाव में हर राशि के जातक का दूसरे से अलग होता है। जहां कुछ लोग बेझिझक अपनी बात को दूसरों के सामने देते हैं तो वहीं कुछ लोग बहुत शर्मीले होते हैं।

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Feb 19, 2022

shy Zodiac signs

Shy people

Rashi Astrology : ज्योतिष शास्त्र को जहां एक ओर व्यक्ति के भविष्य को लेकर तमाम तरह की बातों के बारे में बताया जाता है। वहीं जानकारों के अनुसार इसकी मदद से लोगों के व्यवहार और स्वभाव के बारे में भी जाना जा सकता है।

ज्योतिष के जानकारों के अनुसार विभिन्न राशियों के संबंध में ज्योतिष शास्त्र भी मानता है कि सभी राशि के जातकों का व्यवहार और स्वभाव अलग-अलग होता है। इसका कारण यह है कि हर जातक के स्वभाव पर उसकी राशि का विशेष असर होता है। ऐसे में ज्योतिष के जानकार एके शुक्ला का कहना है कि चूंकि एक ओर जहां राशियां का तत्व अलग-अलग होता है वहीं राशियों के स्वामी ग्रह भी अलग-अलग होते हैं।

जिसके कारण हर व्यक्ति में अलग गुण व दोष का निर्माण होता है। ऐसे में आज हम आपको 4 ऐसी राशियों के बारे में बता रहे हैं, जिनके जातक अत्यधिक शर्मीले होने के साथ ही दूसरे लोगों के सामने अपनी बात रखने में तक झिझकते हैं।

कर्क (Cancer) राशि :
इन राशि वालों का स्वभाव सबसे अलग तरह का होता है। यह इतने शर्मीले होते हैं कि अन्य लोगों को सहज महसूस कराने के अलावा उनकी गोपनीयता भंग होने के डर से अपना ही रास्ता बदल लेते हैं।

Must Read-शुक्र 27 फरवरी को मकर राशि में करेंगे प्रवेश, जानें किन 4 राशिवालों की चमकेगी किस्मत

ये लोग अपनी भावनाओं के बारे में भी खुलकर बात नहीं कर पाते इसकी जगह यह दूसरों की ज़रूरतों को पूरा करना ज्यादा पसंद करते हैं।

वृश्चिक (Scorpio) राशि :
इस राशि के जातक भी कुछ हद तक कर्क राशि वालों की तरह ही होते है। इस राशि के जातक घबराहट के चलते अपनी बात को किसी अन्य के सामने नहीं रख पाते।

Must Read-3 राशियों के लड़के होते हैं परफेक्ट पार्टनर

दरअसल इसका कारण उनका डर न होकर बल्कि उनकी शर्म के कारण होता है, जिसके चलते यह अपनी बातों को कभी भी खुलकर नहीं रख पाते हैं। अपने मन की बातें भी ये किसी को बताने से बचते हैं। इसके अलावा ये लोग बिना जांच-पड़ताल किए बिना किसी चीज पर विश्वास नहीं करते हैं।

मकर (Capricorn) राशि :
इस राशि के जातक अधिक संयमित और गंभीर होते हैं, जिसके चलते ये स्थिति उन्हें अक्सर शर्मीला बना देती है। सामान्यत: मकर राशि वाले बोलने या अपने विचार साझा करने से डरते नहीं हैं, लेकिन वे अक्सर ऐसा कुछ भी कहने से बचते हैं, जिसे कहने की आवश्यकता न हो।

मीन (Pisces) राशि :
इस राशि वाले भी स्वभाव से शर्मीले होने चलते के अपनी बातें लोगों के समक्ष पूरी तरह से नहीं रख पाते। इसका कारण यह है कि ये किसी के भी साथ खुलने में समय लेते हैं। नए लोगों से ये तब तक नहीं खुलते जब तक कि ये उनसे आश्वस्त न हो जाएं। इसके अलावा यह कुछ भी बोलने से पहले बड़ी ही गंभीरता से विचार करते हैं, जिसके चलते भी मीन राशि के जातक शर्मीले और शांत दिखाई देते हैं।