scriptMasik Shivratri 2021 June Date: मासिक शिवरात्रि 08 जून 2021 को, जानें क्या करें व क्या न करें… | these measures of Jyestha Masik Shivaratri will remove all the problem | Patrika News

Masik Shivratri 2021 June Date: मासिक शिवरात्रि 08 जून 2021 को, जानें क्या करें व क्या न करें…

locationभोपालPublished: Jun 06, 2021 10:04:35 am

मासिक शिवरात्रि 08 जून 2021 को…

Jyestha Masik Shivaratri 2021

Jyestha Masik Shivaratri in Hindi calender

हिंदू कलैंडर का तीसरा माह यानि ज्येष्ठ मास शुरु हो चुका है। ऐसे में इस बार ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि मंगलवार,08 जून 2021 को पड़ रही है, और इसी दिन ज्येष्ठ मास की मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी। इस दिन Lord Shiv के साथ ही माता पार्वती Mata Parvati की भी आराधना की जाती है, कारण ये है कि शिव और शक्ति एक-दूसरे के पूरक माने गए हैं।

प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त…
ज्येष्ठ माह में मासिक शिवरात्रि मंगलवार, 08 जून 2021 को किया जाएगा।

चतुर्दशी तिथि का शुभारंभ- 08 जून : 11:24AM से
चतुर्दशी तिथि का समापन- 09 जून : 01:57PM तक

पूजा मुहूर्त : Puja Muhurat
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार इस मासिक शिवरात्रि के दिन यानि 08 जून को Mahadev की पूजा के लिए शुभ समय रात 12 बजे से लेकर 12 बजकर 40 मिनट तक ही है। यानि इस बार शिव भक्तों भगवान शिव शंकर की Puja के लिए 40 मिनट का ही समय मिलेगा।

MUST READ : सोम प्रदोष 07 जून 2021 को, जानें इस दिन क्या करें व क्या न करें

https://www.patrika.com/festivals/som-pradosh-2021-what-to-do-and-what-don-t-6880728/

मासिक शिवरात्रि पूजा के दौरान ये कार्य न करें…
1- शिवलिंग पर तुलसी पत्ता भूलकर भी नहीं चढ़ाएं ।
2- मासिक शिवरात्र के दिन शिवजी को तिल भी नहीं चढ़ाना चाहिए ।
3- शिवलिंग पर सिंदूर भी नहीं चढ़ाना चाहिए ।


मासिक शिवरात्रि व्रत के दिन क्या करें व क्या न करें…
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए इस दिन व्रत धारण करने वाले व्यक्ति को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
: इस दिन सुबह जल्दी उठें।
: इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।
: किसी का अपमान न करें।
: मांस-मदिरा और मांसाहार का सेवन व्रत से एक दिन पहले और एक दिन बाद भी न करें।
: इस दिन इंद्रियों पर संयम रखें।
: माता-पिता और गुरुजनों के साथ गलत व्यवहार न करें।
: बुरे विचार मन में न लाएं।
: असत्य बोलने से बचें।
: शरीर के साथ ही मन की शुद्धता को भी बरकरार रखें।
: दिन के समय इस दिन न सोएं।
: इस दिन किसी की निंदा भी ना करें ।

MUST READ : Shani Jayanti 2021 पर सूर्य ग्रहण, जानें सभी 12 राशियों पर इसका असर

https://www.patrika.com/religion-news/effects-of-solar-eclipse-on-shani-jayanti-at-12-zodiac-signs-6880372/

मासिक शिवरात्रि पर ये उपाय करेंगे सभी समस्याएं दूर!
– अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए शिवरात्रि के दिन सुबह-सुबह उठकर शिवलिंग पर जल अभिषेक करें, साथ ही शिव मंत्रों का 108 बार जाप करें।

– शनिदोष से पीड़ित भक्तों को इस दिन भगवान शिव को तिल का तेल अर्पित करना चाहिए, साथ ही इस दौरान ‘ऊं नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करें।

– शिवलिंग पर गुलाब की पंखुड़िया सुखी दंपति जीवन के लिए चढ़ाएं।

– शिवलिंग पर संतान प्राप्ति के लिए घी चढ़ाएं।

– संतान की परेशानी दूर करने के लिए आटे के 11 शिवलिंग बनाएं और 11 बार उनका जल अभिषेक करें।

Must read- ज्येष्ठ मास की विनायक चतुर्थी का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

https://www.patrika.com/religion-news/vinayaka-chaturthi-puja-vidhi-and-date-of-june-2021-6878939/

मासिक शिवरात्रि के दिन राशिनुसार क्या करें?

1. मेष राशि- इस राशि के लोग गुलाल से शिवजी की पूजा करें, साथ ही शिवरात्रि के दिन ॐ ममलेश्वाराय नमः मंत्र का जाप करें।
– इसके अलावा इस दिन शिव मंदिर में जाएं और शिवलिंग पर धतूरा अर्पित करें तथा 108 बार ‘नम: शिवाय ॐ नम:‘ शिवाय का जप करें।

2. वृषभ राशि- इस राशि के लोग दूध से शिवजी का अभिषेक करें और ॐ नागेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें।
– इसके अलावा इस दिन गूलर के पेड़ पर रोली से टीका लगाएं और उसके पास एक दीपक जलाकर पेड़ की 7 बार परिक्रमा करें।

3. मिथुन राशि– इस राशि के लोग ॐ भुतेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें और गन्ने के रस से शिवजी का अभिषेक करें।
– इसके अलावा इस दिन जल में थोड़ा-सा दूध और कुछ फूल डालकर शिवलिंग पर अर्पित करें।

4. कर्क राशि- इस राशि के लोग शिवजी के द्वादश नाम का स्मरण करें और पंचामृत से शिवजी का अभिषेक करें।
– इसके अलावा इस दिन पूरी श्रद्धा से शिवलिंग पर दूध अर्पित करें। साथ ही 11 बेलपत्र पर चन्दन से ॐ लिखकर चढ़ाएं और बाद में धूप-दीप आदि से विधिवत इनकी पूजा करें।

5. सिंह राशि- इस राशि के लोग नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें और शहद से शिवजी का अभिषेक करें।
– इसके अलावा इस दिन मासिक शिवरात्रि के शुभ अवसर तीन मुखी रुद्राक्ष की विधिवत पूजा करके इसे गले में धारण करें।

6. कन्या राशि- इस राशि के लोग शिव चालीसा का पाठ करें और शुद्ध जल से शिवजी का अभिषेक करें।
– इसके अलावा इस दिन शमी पत्र को साफ़ पानी से धोकर शिवलिंग पर अर्पित करें और ॐ नमः शिवाय मंत्र का 11 बार जप करें।

7. तुला राशि- इस राशि के लोग शिवाष्टक का पाठ करें और दही से शिवजी का अभिषेक करें।
– इसके अलावा इस दिन सुबह स्नान आदि के पश्चात शिव मंदिर में जाकर जल में दूध में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।

8. वृश्चिक राशि- इस राशि के लोग ॐ अन्गारेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें और दूध और घी से शिवजी का अभिषेक करें।
– इसके अलावा इस दिन प्रातः काल स्नान आदि के बाद शिव जी के “ॐ शं शं शिवाय शं शं कुरु कुरु ॐ” का मंत्र का 11 बार जप करें।

9. धनु राशि- इस राशि के लोग शिवजी का दूध से अभिषेक करें साथ ही ॐ समेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें।
– इसके अलावा इस दिन इस दिन सुबह भगवान शिव और माता पार्वती के सामने घी का दीपक जलाकर उन्हें रसेदार मिठाई का भोग लगाएं।

10. मकर राशि- इस राशि के लोग अनार के रस से शिवजी का अभिषेक करें और शिव सहस्त्रनाम का उच्चारण करें।
– इसके अलावा इस दिन एक मुठ्ठी साबुत चावल लेकर शिव मंदिर में अर्पित करें।

11. कुंभ राशि- इस राशि के लोग दूध, दही, शक्कर, घी, शहद सभी से अलग अलग शिवजी का अभिषेक करें और ॐ शिवाय नमः मंत्र का जाप करें।
– इसके अलावा इस दिन घर के आग्नेय कोण, यानि दक्षिण-पूर्व दिशा में एक घी का दीपक जलाएं और हाथ जोड़कर अग्नि देव का ध्यान करें।

12. मीन राशि- इस राशि के लोग मौसम के फल से शिवजी का अभिषेक करें और ॐ भामेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें।
– इसके अलावा इस दिन भगवान शिव को दही और शहद का भोग लगाएं और शिव जी के ॐ शिवाय नमः ॐ’ मंत्र का 108 बार जाप करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो