tie your hair properly before going to bed to be safe and positive: दरअसल रात में बाल खोलकर सोने को नेगेटिविटी से जोड़कर देखा जाता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा से जाने क्यों रात में बाल खोलकर सोने से क्या हो सकते हैं नुकसान... हालांकि ये आर्टिकल ज्योतिष और लोक मान्यताओं पर आधारित है, पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है।