
ऋषि पंचमी कल, जानें कैसे रखें व्रत
कब है ऋषि पंचमी
पंचांग के अनुसार भाद्रपद शुक्ल पक्ष पंचमी की शुरुआत मंगलवार 19 सितंबर 2023 को शाम 5.13 बजे हो रही है और यह तिथि 20 सितंबर को शाम 5.46 बजे संपन्न हो रही है। इसलिए उदया तिथि में ऋषि पंचमी व्रत बुधवार 20 सितंबर को पड़ेगा। इस दिन ऋषि पञ्चमी पूजा मुहूर्त सुबह 10:44 बजे से दोपहर 01:11 बजे तक यानी 2 घंटे 27 मिनट का पूजा मुहूर्त है। कुछ पंचांग में पूजा मुहूर्त सुबह 11.19 बजे से 1.45 बजे तक बताया जा रहा है।
ऋषि पंचमी व्रत का महत्व
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार यह व्रत महिलाओं के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। ऐसा माना जाता है कि मासिक धर्म के दौरान रसोई या खाना बनाने से रजस्वला दोष लग सकता है। ऐसे में ऋषि पंचमी के व्रत द्वारा इस दोष से मुक्ति पाई जा सकती है। इसके अलावा ऋषि पंचमी के दिन गंगा स्नान करने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है और सप्तऋषियों का आशीर्वाद मिलता है। इस दिन गंगा स्नान संभव नहीं है तो घर पर ही पानी में गंगाजल डालकर स्नान करना चाहिए।
ऋषि पंचमी व्रत पूजा विधि (Rishi Panchami puja vidhi)
1. ऋषि पंचमी व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान ध्यान से निवृत्त होकर घर और मंदिर की सफाई करें।
2. इस दिन रेशमी वस्त्र पहनकर पूजा करना अच्छा माना जाता है, और आंगन में बेदी बनाकर पूजा कर सकें तो बेहतर।
3. धूप, दीप, फल, फूल, घी, पंचामृत आदि पूजन सामग्री एकत्र कर एक चौकी पर लाल या पीला वस्त्र बिछाएं और चौकी पर सप्तऋषियों की तस्वीर रखें।
4. यहां गुरु की तस्वीर भी स्थापित कर सकते हैं। अब उन्हें पंचामृत से स्नान कराएं और शुद्ध वस्त्र से उनको सुखाएं।
5. फल-फूल, नैवेद्य आदि अर्पित करें, उनके सामने दीपक जलाएं।
6. चंदन, अगर और कपूर की गंध अर्पित करते हुए अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगें।
7. इसके बाद आरती करें और प्रसाद बांटें और बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लें।
Updated on:
20 Sept 2023 12:08 pm
Published on:
19 Sept 2023 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म और अध्यात्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
