
नई दिल्ली। शिवपुराण में भगवान शिव को प्रसन्न करने के कई उपाय बताएं गए है जैसे कि इसमें बताया गया है कि शिवजी को कौन से दिन किस फूल पत्ती का चढ़ावा करना चाहिए और इसके साथ ही और भी कई नियम इसमें बताएं गए है। हम सभी जानते है कि शिवजी को बेल पत्र चढ़ाया जाना चाहिए लेकिन क्या आपको पता है कि बेल पत्र के साथ शिवजी को शमी पौधे के पत्ते भी अर्पित करना चाहिए? शायद ही इसके बारे में आपने क भी सोचा हो तो चलिए आज हम आपको इस बारे में बताते हैं।
शिवलिंग पर शमी के पत्ते चढ़ाने से धन और सौभाग्य का वरदान मिलता है। इसके लिए रोज सुबह नहाकर किसी भी शिव मंदिर जाएं और तांबे के लोटे में गंगाजल या कोई भी पवित्र जल में चावल और सफेद चंदन को अच्छे से मिलाएं फिर उसके बाद 'ऊँ नम शिवाय' मंत्र का उच्चारण कर इस जल को शिवलिंग पर डालें। जल चढ़ाने के बाद शिवलिंग पर चावल,बेल पत्र, जनेऊ व मिठाई और अंत में शमी के पत्ते का चढ़ावा करें। शमी के पत्ते को चढ़ाते समय 'अमंगलानां च शमनीं शमनीं दुष्कृतस्य च: । दुस्वप्रनाशिनीं धन्यां प्रपद्येहं शमीं शुभाम्।।' इस मंत्र का जाप एकाग्रचित्त से करें।
शमी के पत्ते को चढ़ाने के बाद कर्पूर, अगरबत्ती और दिया जलाकर भावपूर्ण ढग़ से आरती करें। इसके साथ ही कुछ ऐसे भी उपाय है जिससे शिवजी आसे जल्दी ही प्रसन्न होंगे जैसे कि रोज सूर्यास्त के बाद शिवलिंग पर घी का दीपक जलाएं । इसके साथ ही शिवलिंग पर धतुरा चढ़ाए इससे नकारात्मक विचारों से आपको मुक्ति मिलेगी। शिवजी की कृपा पाने के लिए आप शुद्ध रूद्राक्ष का धारण करें। यदि आपक ा वैवाहिक जीवन में कलेश चल रहा है तो शिवजी के साथ माता पार्वती की भी पूजा अवश्य रूप से करें। इसके साथ ही रोज़ 'ऊँ सों सोमाय नम:' इस मंत्र का जाप करें।
Published on:
07 Jan 2018 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म और अध्यात्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
