भोपालPublished: Jun 02, 2023 01:35:20 pm
Sanjana Kumar
Vastu Tips: How to know about Vastu dosh at home: भोपाल की न्यूमेरोलॉजिस्ट तथा वास्तु एक्सपर्ट अंजना गुप्ता आपको बता रही हैं, आपकी डेली लाइफ में दिखाई देने वाले ऐसे लक्षण या सिम्पटम्स जो बताते हैं घर में कोई वास्तु दोष है और उसके उपाय से आप अपनी लाइफ को फिर से पटरी पर ला सकते हैं। हालांकि पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है, यह लेख वास्तु शास्त्र और लोक मान्यताओं पर आधारित है...
Vastu Tips: How to know about Vastu dosh at home: अक्सर आपको ऐसे ही लोग मिल रहे हैं जिनके साथ रहते हुए आपका एक्सपीरियंस कहता है कि आपका वो साथी स्वार्थी है, तो एक दोस्त फायदा उठा रहा है, या फिर आपके लव पार्टनर से ही आप बेवफाई का शिकार हो चुके हैं...यह सब लक्षण बताते हैं कि आपके घर में कोई वास्तु दोष है, जो आपकी पूरी लाइफ पर असर डाल रहा है। ज्योतिष शास्त्र में वास्तु शास्त्र को विशेष महत्व दिया गया है। माना जाता है जरा सा वास्तु दोष पूरी जिंदगी तबाह करके रख देता है। आप चाहे कितने भी पैसे वाले क्यों न हो वास्तु दोष आपको घर से बाहर सड़क का रास्ता दिखा सकता है। ऐसे में संभलना और उसका उपाय करना ही आपकी लाइफ और उसकी खुशियों को बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है। भोपाल की न्यूमेरोलॉजिस्ट तथा वास्तु एक्सपर्ट अंजना गुप्ता आपको बता रही हैं, आपकी डेली लाइफ में दिखाई देने वाले ऐसे लक्षण या सिम्पटम्स जो बताते हैं घर में कोई वास्तु दोष है और उसके उपाय से आप अपनी लाइफ को फिर से पटरी पर ला सकते हैं। हालांकि पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है, यह लेख वास्तु शास्त्र और लोक मान्यताओं पर आधारित है...