
भगवान विष्णु की पूजा 14 जून को योगिनी एकादशी व्रत पर
Yogini Ekadashi 2023: आषाढ़ के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस एकादशी को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है। उपवास रखा जाता है। आषाढ़ कृष्ण पक्ष एकादशी की शुरुआत 13 जून सुबह 9.28 बजे हो रही है, यह तिथि 14 जून बुधवार सुबह 8.48 बजे संपन्न होगी। उदयातिथि में यह व्रत 14 जून को रखा जाएगा। योगिनी एकादशी व्रत का पारण 15 जून सुबह 6.00 बजे से 8.32 बजे तक होगा।
योगिनी एकादशी के दिन शुभ मुहूर्तः योगिनी एकादशी के दिन कई शुभ मुहूर्त हैं।
मुहूर्त समय
विजय मुहूर्तः दोपहर 02:51 बजे से दोपहर 03:44 बजे तक
अमृत कालः 14 जून सुबह 06:26 बजे से सुबह 08:02 बजे तक
निशिता मुहूर्तः 14 जून देर रात 12:17 बजे से देर रात 01:00 बजे तक
योगिनी एकादशी महत्वः धार्मिक ग्रंथों के अनुसार योगिनी एकादशी का उपवास रखने से भक्त के सारे पाप कट जाते हैं, उसे जीवन में समृद्धि और आनंद की प्राप्ति होती है। वहीं मृत्यु के बाद योगिनी एकादशी व्रत के प्रभाव से साधक को स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है। हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार यह एकादशी तीनों लोकों में प्रसिद्ध और इस व्रत को रखने से 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के समान पुण्यफल मिलता है। योगिनी एकादशी के दिन गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व है।
योगिनी एकादशी उपाय
1. योगिनी एकादशी के दिन पूजा पाठ के बाद 7 तेज पत्ते घर में जलाएं और इसके धुएं को पूरे घर में फैला दें। इससे घर का वास्तु दोष दूर होगा और नकारात्मकता घर से निकल जाएंगी।
2. यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को एक तेज पत्ता अर्पित करें और सुख, समृद्धि और धन वृद्धि के लिए प्रार्थना करें। इस उपाय से धन संबंधी परेशानी दूर होती है।
3. विशेष कार्य में सफलता पाने के लिए योगिनी एकादशी के दिन तेज पत्ते पर सिंदूर से अपनी इच्छा लिखकर भगवान के सामने रख दें। इस उपाय को करने से हर प्रार्थना साकार होती है।
4. अगर घर के किसी व्यक्ति को बुरी नजर लग गई है तो योगिनी एकादशी के दिन 7 तेज पत्ता और एक चम्मच नमक लेकर पीड़ित व्यक्ति के सिर पर 7 बार घुमाकर तेज पत्ता और नमक को किसी पेड़ के नीचे रख दें।
5. अगर आपको रात में बुरे सपने आते हैं तो रात में सोने से पहले तकिए के नीचे एक तेज पत्ता रख दें। इस उपाय को करने से बुरे और डरावने सपने नहीं आते हैं।
Updated on:
07 Jun 2023 07:01 pm
Published on:
07 Jun 2023 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म और अध्यात्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
