26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yogini Ekadashi 2023: सुख और आनंद की चाबी है योगिनी एकादशी व्रत, 14 जून को इस समय होगी पूजा, ये है पारण का समय

निर्जला एकादशी और देवशयनी एकादशी के बीच पड़ने वाली एकादशी योगिनी एकादशी के नाम से जानी जाती है। आषाढ़ कृष्ण पक्ष की यह एकादशी बहुत महत्वपूर्ण होती है। इस दिन व्रत और पूजा से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं। आइये जानते हैं योगिनी एकादशी कब है, और इसका पूजा मुहूर्त, पारण समय क्या है।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Jun 07, 2023

lord_vishnu_puja.jpg

भगवान विष्णु की पूजा 14 जून को योगिनी एकादशी व्रत पर

Yogini Ekadashi 2023: आषाढ़ के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस एकादशी को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है। उपवास रखा जाता है। आषाढ़ कृष्ण पक्ष एकादशी की शुरुआत 13 जून सुबह 9.28 बजे हो रही है, यह तिथि 14 जून बुधवार सुबह 8.48 बजे संपन्न होगी। उदयातिथि में यह व्रत 14 जून को रखा जाएगा। योगिनी एकादशी व्रत का पारण 15 जून सुबह 6.00 बजे से 8.32 बजे तक होगा।
योगिनी एकादशी के दिन शुभ मुहूर्तः योगिनी एकादशी के दिन कई शुभ मुहूर्त हैं।


मुहूर्त समय
विजय मुहूर्तः दोपहर 02:51 बजे से दोपहर 03:44 बजे तक
अमृत कालः 14 जून सुबह 06:26 बजे से सुबह 08:02 बजे तक
निशिता मुहूर्तः 14 जून देर रात 12:17 बजे से देर रात 01:00 बजे तक

योगिनी एकादशी महत्वः धार्मिक ग्रंथों के अनुसार योगिनी एकादशी का उपवास रखने से भक्त के सारे पाप कट जाते हैं, उसे जीवन में समृद्धि और आनंद की प्राप्ति होती है। वहीं मृत्यु के बाद योगिनी एकादशी व्रत के प्रभाव से साधक को स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है। हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार यह एकादशी तीनों लोकों में प्रसिद्ध और इस व्रत को रखने से 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के समान पुण्यफल मिलता है। योगिनी एकादशी के दिन गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व है।

ये भी पढ़ेंः Vakri Shani: ये राशियां हैं बलवान, वक्री शनि का भी नहीं असर

योगिनी एकादशी उपाय
1. योगिनी एकादशी के दिन पूजा पाठ के बाद 7 तेज पत्ते घर में जलाएं और इसके धुएं को पूरे घर में फैला दें। इससे घर का वास्तु दोष दूर होगा और नकारात्मकता घर से निकल जाएंगी।
2. यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को एक तेज पत्ता अर्पित करें और सुख, समृद्धि और धन वृद्धि के लिए प्रार्थना करें। इस उपाय से धन संबंधी परेशानी दूर होती है।
3. विशेष कार्य में सफलता पाने के लिए योगिनी एकादशी के दिन तेज पत्ते पर सिंदूर से अपनी इच्छा लिखकर भगवान के सामने रख दें। इस उपाय को करने से हर प्रार्थना साकार होती है।


4. अगर घर के किसी व्यक्ति को बुरी नजर लग गई है तो योगिनी एकादशी के दिन 7 तेज पत्ता और एक चम्मच नमक लेकर पीड़ित व्यक्ति के सिर पर 7 बार घुमाकर तेज पत्ता और नमक को किसी पेड़ के नीचे रख दें।
5. अगर आपको रात में बुरे सपने आते हैं तो रात में सोने से पहले तकिए के नीचे एक तेज पत्ता रख दें। इस उपाय को करने से बुरे और डरावने सपने नहीं आते हैं।

ये भी पढ़ेंः Budh Gochar today: इस महीने ग्रहों की पांच बड़ी हलचल से होगा कहीं खुशी कहीं गम, छह राशियों को धन लाभ