
ज्योतिष उपाय: मां दुर्गा की आराधना के साथ नवरात्र में करें ये उपाय तो दूर होगी आर्थिक तंगी
नवरात्र का पर्व मां दुर्गा के 9 रूपों को समर्पित है। माना जाता है कि शक्ति की आराधना से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ 2 अप्रैल से होने वाला है। पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा का विशेष महत्व माना गया है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवरात्र में कुछ उपायों को करने से आर्थिक स्थिति को भी बेहतर बनाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं नवरात्र में धन लाभ के लिए कौन से ज्योतिष उपाय किए जा सकते हैं...
1. नवरात्रि के किसी दिन मां दुर्गा की पूजा के दौरान सुबह एक पान के पत्ते पर गुलाब की थोड़ी सी पंखुड़ियां रखकर मां दुर्गा के चढ़ा दें। ध्यान रखें कि गुलाब लाल रंग का ही होना चाहिए। इस उपाय को करने से आपके घर में सुख-समृद्धि का वास होगा। इस उपाय से मां अम्बे ही नहीं लक्ष्मी माता भी प्रसन्न होती हैं।
2. जिन लोगों को पैसे की कमी के साथ ही व्यापार या नौकरी में सफलता नहीं मिल रही है उन्हें एक पान के पत्ते की दोनों तरफ सरसों का तेल लगाकर उसे मां दुर्गा के चरणों में अर्पित कर देना चाहिए। और फिर रात में सोते समय इस पत्ते को सिरहाने रख कर सो जाएं। अगली सुबह देवी के किसी मंदिर के पीछे उस पान के पत्ते को रख आएं। इससे आपको व्यापार या नौकरी में सफलता मिलने के साथ ही आर्थिक तंगी भी दूर होगी।
3. नवरात्र के चौथे दिन पर इमली के पेड़ की एक डाल काट कर लाएं और फिर डाल हाथ में रखकर महालक्ष्मी मंत्र का 11 बार जाप करें। जाप करने के बाद इस डाल को अपने धन रखने स्थान अथवा तिजोरी में रख दें। इसी मां लक्ष्मी की आप पर खूब कृपा बरसेगी।
4. पूजा के समय एक गुलाब के फूल पर कपूर की एक टिक्की रख कर माता रानी के सामने रख दें। फिर महालक्ष्मी मंत्र की 6 माला का जाप करें। इसके बाद शाम के समय गुलाब के फूल को तो देवी मां को अर्पित कर दें और कपूर की टिक्की को जलाकर आरती करें। इससे आपके सभी धन संबंधी कष्ट दूर हो जाएंगे।
Updated on:
27 Mar 2022 03:05 pm
Published on:
27 Mar 2022 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
