scriptदौलतमंद लोगों की निशानी होती है हथेली पर मौजूद ये रेखा, जानिए कैसे लगाएं पता | Palmistry: Know Where Is The Money Line On Your Palm | Patrika News

दौलतमंद लोगों की निशानी होती है हथेली पर मौजूद ये रेखा, जानिए कैसे लगाएं पता

locationनई दिल्लीPublished: Mar 27, 2022 01:47:11 pm

Submitted by:

Tanya Paliwal

धन की रेखा आपके हाथ में अलग-अलग जगहों पर मौजूद होने के साथ ही यह विभिन्न लकीरों या पर्वतों से मिलकर बनी होती है।

money line in hand, money line in palmistry, hastrekha in hindi, dhan rekha on palm, धन रेखा, मनी लाइन, हस्तरेखा शास्त्र,

दौलतमंद लोगों की निशानी होती है हथेली पर मौजूद ये रेखा, जानिए कैसे लगाएं पता

हस्तरेखा शास्त्र के आधार पर आपके हाथ में मौजूद रेखाएं अथवा चिन्ह भविष्य में होने वाली घटनाओं, आपके स्वास्थ्य, करियर, व्यापार और संतान आदि के बारे में बता सकते हैं। आपकी हथेली पर कई तरह की रेखाएं मौजूद होती है जो आपके स्वभाव या भविष्य से जुड़ी अलग-अलग जानकारियां देती हैं। इन्हीं रेखाओं में से एक धन रेखा भी होती है। जो आपके जीवन के आर्थिक पहलू को उजाकर करती है। तो आइए जानते हैं हथेली में कहां पाई जाती है धन रेखा…

जानिए कहां होती है हथेली में धन रेखा

याद रखें कि आपको उस हाथ की हथेली पर धन रेखा देखनी है जो आपका कर्म हाथ है यानी जिससे आप सभी काम करते हैं। यह बात महिला और पुरुष दोनों के लिए है। आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति की हथेली पर धन रेखा एक जैसी नहीं होती। धन की रेखा आपके हाथ में अलग-अलग जगहों पर मौजूद होने के साथ ही यह विभिन्न लकीरों या पर्वतों से मिलकर बनी होती है।

 

हस्तरेखा शास्त्र कहता है कि आपके हाथ की सबसे छोटी यानी कनिष्ठा अंगुली के नीचे बुध पर्वत जहां पर सीधी खड़ी रेखा धन की रेखा कही जाती है। जिन व्यक्तियों की हथेली पर ये धन रेखा गहरी होती है, उन्हें अपने जीवन में पैसे कमाने के खूब अवसर प्राप्त होते हैं। जिससे आपको कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता।

इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर मौजूद जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा ये तीनों मिलकर अंग्रेजी अक्षर एम (M) की आकृति बनाती हैं तो यह संकेत है कि आपके विवाह के पश्चात या 35-55 वर्ष की उम्र के बीच आपको अपार धन की प्राप्ति होगी। साथ ही आपको अपने व्यापार या नौकरी में भी खूब सफलता मिलेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो