22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूडी और बेहद कल्पनाशील होते हैं जून में जन्मे लोग, जानिए इनके व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ खास बातें

June Born People: व्यक्ति की जन्म तारीख की तरह ही किस महीने में जातक का जन्म हुआ है, इसका प्रभाव भी लोगों के जीवन पर पड़ता है। तो आइए जानते हैं जून माह में जन्मे लोगों की कुछ खास बातें...

2 min read
Google source verification
june born personality, june born babies, june born zodiac sign, june born gemini, june born cancer, heart ruling personality, people born in june facts, जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं,

मूडी और बेहद कल्पनाशील होते हैं जून में जन्मे लोग, जानिए इनके व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ खास बातें

June Born Baby Astrology: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जन्म तारीख, वार और महीना इनका भी खास संबंध व्यक्ति के जीवन से होता है। यानी जातक की जन्म तारीख के आधार पर उसके स्वभाव, गुणों, कमियों और भविष्य से जुड़ी बातों का पता लगाया जा सकता है। इसी प्रकार ज्योतिष के मुताबिक जिन लोगों का जन्म साल के छठे महीने जून में होता है उनकी राशि मिथुन या कर्क होती है। तो अब आइए जानते हैं जून में जन्मे लोगों के बारे में कुछ बातें...

जून में जन्मे लोग होते हैं बड़े कल्पनाशील
माना जाता है कि जून में जन्मे लोग बड़े कल्पनाशील होते हैं। इस महीने में जन्मे जातकों के दिमाग में कई तरह के रोमांचक विचार चलते रहते हैं और ये दिन में भी सपने देखते हैं। यानी हर समय ये किसी न किसी चीज की कल्पना करते रहते हैं। ज्योतिष के मुताबिक इस खास कल्पनाशक्ति के कारण जून में जन्मे लोग कई बार दूसरे लोगों के मन में चल रही बातों को भी जान लेते हैं।

स्वभाव से होते हैं विनम्र
इन लोगों की एक और खास बात होती है कि इनका स्वभाव बड़ा विनम्र होता है। जून में जन्मे लोग अपनी दयालुता के कारण जरूरतमंद लोगों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं। इसके अलावा ये लोग अपने मिलनसार स्वभाव से हर किसी को जल्दी ही प्रभावित कर देते हैं।

मूडी भी बड़े होते हैं ये लोग
जून में जन्मे लोगों के बारे में कहा जाता है कि इन लोगों का मूड कब पलट जाए पता नहीं चलता। यानी ये लोग आपको कुछ समय पहले हंसी-मजाक करते हुए नजर आ सकते हैं और पल भर में नाराज भी हो सकते हैं। हालांकि, जून में जन्मे व्यक्ति अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की काफी कोशिश करते हैं और उसी व्यक्ति के सामने पूरी तरह खुलकर रहते हैं जो इन्हें अपना लगता है। परंतु कभी-कभी ये लोग खुद पर से नियंत्रण भी को बैठते हैं।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: वास्तु: घर की इस दिशा में घड़ी लगाने से बढ़ती है नकारात्मक ऊर्जा, ध्यान रखें घड़ी से जुड़े ये नियम