नई दिल्लीPublished: May 26, 2022 10:54:08 am
Tanya Paliwal
June Born People: व्यक्ति की जन्म तारीख की तरह ही किस महीने में जातक का जन्म हुआ है, इसका प्रभाव भी लोगों के जीवन पर पड़ता है। तो आइए जानते हैं जून माह में जन्मे लोगों की कुछ खास बातें...
June Born Baby Astrology: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जन्म तारीख, वार और महीना इनका भी खास संबंध व्यक्ति के जीवन से होता है। यानी जातक की जन्म तारीख के आधार पर उसके स्वभाव, गुणों, कमियों और भविष्य से जुड़ी बातों का पता लगाया जा सकता है। इसी प्रकार ज्योतिष के मुताबिक जिन लोगों का जन्म साल के छठे महीने जून में होता है उनकी राशि मिथुन या कर्क होती है। तो अब आइए जानते हैं जून में जन्मे लोगों के बारे में कुछ बातें...