14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योतिष: पेट दर्द और झुंझलाहट जैसी अन्य मासिक धर्म की परेशानियों में आराम दिला सकते हैं ये क्रिस्टल

Astro Tips For Menstrual Problems: महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान कई तरह की शारीरिक और मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ता है। ऐसे में रत्न शास्त्र में कुछ क्रिस्टल बताए गए हैं जो इन समस्याओं में आराम दिला सकते हैं।

2 min read
Google source verification
menstrual problems, crystal for menstrual cramps, masik dharm me dard ke upay, periods me pet dard, malachite crystal benefits, moonstone crystal benefits, fluroite crystal, mood swings in periods, ratna shastra, latest religious news, moon planet in astrology, mars planet astrology, depression during periods,

ज्योतिष: पेट दर्द और झुंझलाहट जैसी अन्य मासिक धर्म की परेशानियों में आराम दिला सकते हैं ये क्रिस्टल

महिलाओं में मासिक धर्म एक सामान्य प्रक्रिया है लेकिन इस दौरान युवतियों या महिलाओं को पेट दर्द, झुंझलाहट, कमर अथवा पैर दर्द जैसी कई शारीरिक और मानसिक समस्याओं से जूझना पड़ता है। हालांकि ये लक्षण कुछ महिलाओं में कम तो किसी में अधिक नजर आ सकते हैं। हर महीने होने वाली ये दिक्कत कई बार आदत सी बन जाती है जो महिलाओं के स्वभाव में नजर आने लगता है। ऐसे में रत्न शास्त्र के अनुसार इन दिक्कतों से राहत पाने में कुछ क्रिस्टल मददगार साबित हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं इनके बारे में...

मूनस्टोन
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मासिक धर्म के समय होने वाले तनाव और चिड़चिड़ेपन जैसी समस्याओं में मूनस्टोन राहत दिला सकता है। ये क्रिस्टल धारण करने से आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के साथ ही तनाव भी दूर होता है।

फ्लूरॉइट
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस स्टोन को इस तरह धारण करें कि यह अपने शरीर को स्पर्श करता रहे ताकि इसके कंपन का प्रभाव आपके शरीर पर हो। माना जाता है कि फ्लूरॉइट पहनने से मासिक धर्म में होने वाले तनाव और डिप्रेशन से आराम मिलता है। वहीं ज्योतिष के अनुसार स्त्रियों में प्रजनन क्षमता बढ़ाने में भी यह रत्न सहायक होता है।

मेलासाइट
आमतौर पर महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान गर्भाशय या पेट के निचले हिस्से में काफी दर्द सहन करना पड़ता है। ऐसे में ज्योतिष के जानकारों के अनुसार यह क्रिस्टल धारण करने से यह मासिक धर्म के दौरान होने वाले कई शारीरिक और मानसिक तकलीफों में राहत दिलाता है। इसे आप पेंडेंट की तरह पहन सकते हैं या फिर पेट दर्द होने पर कुछ देर के लिए पेट पर रगड़ने से भी आराम मिल सकता है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: वास्तु: घर के सामने इस चीजों के होने से घरवालों की सेहत और धन पर पड़ सकता है बुरा प्रभाव