कैसे करें हकीक रत्न धारण?
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक हकीक रत्न को मंगलवार या शनिवार के दिन धारण करना शुभ माना गया है। काले हकीक रत्न को चांदी के लॉकेट या अंगूठी में जड़वाकर पहना जा सकता है। ज्योतिष अनुसार हकीक रत्न को धारण करने दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लें। इसके बाद हकीक रत्न के लॉकेट या अंगूठी को पहनते समय मंगल और शनिदेव का मन में स्मरण करते हुए इनके मंत्रों का जाप करेंगे।
शनि का बीज मंत्र- ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः
मंगल का बीज मंत्र- ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:
हकीक रत्न धारण करने के लाभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में राहु-केतु तथा शनि ग्रह अशुभ प्रभाव में हों उन्हें हकीक रत्न धारण करना चाहिए। माना जाता है कि काले हकीक रत्न को धारण करने से मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है।
व्यापार में यदि मंदी का सामना करना पड़ रहा हो तो शुक्रवार के दिन दो हकीक रत्नों को अपने दफ्तर अथवा दुकान के गल्ले या कैश बॉक्स में रख लें। मान्यता है कि इससे व्यापार में सफलता मिलने के साथ ही धन प्राप्ति के मार्ग खुलने लगते हैं।
गृह-क्लेश से मुक्ति पाने और जीवन में सुख-शांति बनाए रखने के लिए शनिवार को हकीक रत्न को अपने परिवार के लोगों पर उतारकर दक्षिण दिशा की तरफ फेंक आएं।
यदि आपको लंबे समय से पैसों की तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो ज्योतिष अनुसार अपने घर के पूजा स्थल में दो काले हकीक रत्न में रख लें।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)