6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chanakya Niti: शेर, कुत्ता, बगुला और कोयल से सीखें सफलता का ये मंत्र

Acharya Chanakya Quotes: चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य ने प्रकृति में मौजूद जीवों-जंतुओं के स्वभाव को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किए हैं। मनुष्य अपने जीवन में आने वाली मुश्किलों को हल करने और सफलता प्राप्त करने के लिए पशु-पक्षियों के गुणों को भी अपना सकता है।

2 min read
Google source verification
chanakya niti in hindi, acharya chanakya quotes in hindi, quotes of success, chanakya niti for success in life, lion, bagula, cuckoo, dog, शेर, कुत्ता, बगुला, कोयल, चाणक्य नीति के अनमोल वचन, चाणक्य नीति ज्ञान,

Chanakya Niti: शेर, कुत्ता, बगुला और कोयल से सीखें सफलता का ये मंत्र

Chanakya Niti In Hindi: प्रकृति में अनेकों चीजें हैं जिनका अपना स्वभाव होता है। अपने आसपास ध्यान से देखा जाए तो हर चीज आपको आश्चर्यचकित कर सकती है। जहां मनुष्य आज तक अपने स्वभाव और कारनामों से नए कीर्तिमान हासिल करता आया है वहीं आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में जानवरों के कुछ खास गुणों का भी जिक्र किया है। कई कहानियों में भी पशु-पक्षियों के गुणों का वर्णन मिलता है जिससे सीख लेकर मनुष्य ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। इसी प्रकार आज हम आपको महान बुद्धिजीवी आचार्य चाणक्य द्वारा नीति शास्त्र में उल्लेखित पशु-पक्षियों के कुछ विशेष गुणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे प्रेरणा लेकर आप अपने जीवन में सफलता की राह को आसान बना सकते हैं...

शेर- आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिस प्रकार शेर अपने शिकार को हाथ से नहीं जाने देता। वह अपनी पूरी शक्ति से शिकार पर हमला करता है। उसी तरह हर इंसान को भी शेर की भांति अपना कोई भी काम पूरी ताकत और लगन से करना चाहिए तभी आप अपने काम में सफल हो सकते हैं।

कुत्ता- चाणक्य नीति में कुत्ते के गुणों का जिक्र करते हुए आचार्य चाणक्य ने कहा है कि हर व्यक्ति को हमेशा कुत्ते की तरह नींद लेना चाहिए। जिस तरह कुत्ता जरा सी आहट होने पर सावधान हो जाता है और उसकी नींद खुल जाती है। उसी प्रकार ही व्यक्ति की नींद होनी चाहिए ताकि वह जरूरत पड़ने पर तुरंत सावधान हो सके।

बगुला- चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य ने बगुले से संयम का गुण सीखने को कहा है। वे कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति अपनी इंद्रियों पर बगुले की तरह ही संयम रखे और पूर्ण सामर्थ्यानुसार अपना हर काम करे तो उसे विजय होने से कोई नहीं रोक सकता।

कोयल- कहते हैं कि मनुष्य की पहचान उसकी वाणी से होती है। ऐसे में आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस प्रकार कोयल जब भी बोलती है उसकी मधुर वाणी ही निकलती है। उसी तरह हर इंसान को भी यह गुण सीखना चाहिए। यानी आपको अन्य लोगों से मधुरता से बात करनी चाहिए और यदि आप अच्छा न बोल सके तो चुप रहना चाहिए क्योंकि जिनकी वाणी में मिठास होती है उससे सभी लोग आकर्षित होते हैं।

यह भी पढ़ें - Maa Kushmanda Ki Katha: नवरात्रि के चौथे दिन होती है मां कुष्मांडा की उपासना, यश और आरोग्य का आशीर्वाद पाने के लिए पूजा के बाद पढ़ें ये कथा