24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योतिष: कार्यों में सफलता और ग्रहों के शुभ प्रभाव के लिए वार अनुसार पहनें इस रंग के कपड़े

Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपके द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों का संबंध भी ग्रहों से माना गया है। वहीं नियमित रूप से साफ-सुथरे वस्त्र पहनने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। मान्यता है कि यदि वार के अनुसार कपड़ों के रंगों का चुनाव किया जाए तो इससे कार्यों में सफल होने की संभावना बढ़ती है।

2 min read
Google source verification
vaar ke anusar kapde, clothes color according to days, which colour to wear on weekdays, somwar ko kis rang ke kapde pahne chahie, which colour to wear which day, grah shanti ke upay, astrology tips for success,

ज्योतिष: कार्यों में सफलता और ग्रहों के शुभ प्रभाव के लिए वार अनुसार पहनें इस रंग के कपड़े

हिंदू धर्म शास्त्रों में सभी नवग्रहों से संबंधित विभिन्न रंग बताए गए हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपके जीवन पर भी रंगों का काफी प्रभाव पड़ता है। ऐसे में वार के अनुसार रंगों के कपड़े पहनने से ना कुंडली के ग्रहों को मजबूती मिलती है बल्कि आपके जीवन में शुभता में वृद्धि होती है। तो आइए जानते हैं किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनना शुभ माना गया है...

रविवार
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार का दिन ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित माना गया है। ऐसे में शनिवार के दिन लाल, सुनहरे, नारंगी या गुलाबी रंग के कपड़े पहनने से व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।


सोमवार
सोमवार का दिन चंद्रदेव और भोलेनाथ को समर्पित है ऐसे में ग्रहों की शुभता और सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए इस दिन सिल्वर, सफेद या क्रीम जैसे हल्के रंगों के कपड़े पहनने चाहिए।

मंगलवार
हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान की पूजा के लिए खास माना जाता है। इस दिन सिंदूरी, भगवा, नारंगी, जैसे रंगों के कपड़े पहनने से व्यक्ति के भीतर साहस और स्फूर्ति का संचार होता है।


बुधवार
ज्योतिष अनुसार बुधवार के दिन प्रथम पूज्य गणपति की पूजा से कुंडली के बुध ग्रह को मजबूत मिलती है। साथ ही बुधवार को हरे रंग के कपड़े पहनने से बुद्धि, संपन्नता और ज्ञान का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

गुरुवार
गुरुवार को बृहस्पति देव और विष्णु भगवान का दिन माना गया है। मान्यता है कि बृहस्पतिवार को पीले और संतरे रंग के कपड़े पहनने से कुंडली का गुरु ग्रह प्रबल होता है और जीवन में समृद्धि, संतान और वैवाहिक सुख की प्राप्ति होती है।

शुक्रवार
माता लक्ष्मी और शुक्र देव को समर्पित इस दिन गुलाबी लाल सफेद रंगों के वस्त्र पहनने से जीवन में खुशहाली और धन का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

शनिवार
शनिवार का दिन न्याय के देवता शनि देव को समर्पित माना गया है इस दिन गहरे नीले, काले, भूरे, बैंगनी रंगों के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें: Nag Panchami 2022: 2 अगस्त को मनाई जाएगी नाग पंचमी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा की सामग्री और विधि