script

ज्योतिष शास्त्र: बार-बार मेहनत के बाद भी नहीं मिल पा रही है सफलता, तो आजमा सकते हैं ये ज्योतिष उपाय

locationनई दिल्लीPublished: Apr 04, 2022 11:52:01 am

Submitted by:

Tanya Paliwal

ज्योतिष शास्त्र: कई लोग ऐसे होते है जिन्हें बार-बार मेहनत मशक्कत के बावजूद भी सफलता नहीं मिल पाती है। ऐसे में अगर आप भी अपने अधूरे कार्यों में सफलता हासिल करना चाहते हैं…

ज्योतिष शास्त्र, सफलता पाने के प्रभावी उपाय, करियर, व्यवसाय, व्यापार, धन लाभ, तरक्की, प्रमोशन, नौकरी में सफलता, astrology tips for success in business, astrology tips for success, astro tips for money,

ज्योतिष शास्त्र: बार-बार मेहनत के बाद भी नहीं मिल पा रही है सफलता, तो आजमा सकते हैं ये ज्योतिष उपाय

सभी लोग जीवन में किसी न किसी क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने के लिए मेहनत करते हैं। और हर व्यक्ति के लिए तरक्की का मतलब भी अलग होता है। कोई व्यक्ति करियर में सफलता चाहता है तो कोई नौकरी, शिक्षा या व्यापार आदि में। लेकिन कई लोग ऐसे होते है जिन्हें बार-बार मेहनत मशक्कत के बावजूद भी सफलता नहीं मिल पाती है। ऐसे में अगर आप भी अपने अधूरे कार्यों में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो निम्न ज्योतिष उपाय आजमा सकते हैं…

1. जीवन में कई बार नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव के कारण भी कार्यों में बाधाएं आने लगती हैं। ऐसे में आप एक सूती काला धागा लेकर उसमें अपनी उम्र के जितनी गांठें बांध लें। अब इन गांठों पर तुलसी और केले के पत्तों का रस लगाकर पीला चंदन लगाएं। इसके बाद इस धागे को मंदिर में भगवान के चरणों में रखकर अपने दाएं हाथ में बांध लें। याद रखें कि इस धागे को आपने 21 दिनों तक हाथ से नहीं निकालना है। इससे आपके ऊपर से नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव और आपके जीवन की मुश्किलें भी कम होती हैं।

 

 

2. व्यापार या नौकरी में प्रमोशन की इच्छा रखने वाले व्यक्तियों को ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार के दिन सूरज भगवान से जुड़ी चीजें जैसे मसूर की दाल, तांबे की कोई चीज, गुड़ और गेंहू का दान करना चाहिए। आप अपने सामर्थ्य अनुसार इन दान की चीजों की मात्रा निर्धारित कर सकते हैं। इससे आपको सफलता के नए अवसर प्राप्त होने लगेंगे।

3. अगर आप किसी जरुरी काम के लिए जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले ’श्री गणेशाय नमः’ मंत्र का जाप अवश्य करें। मंत्र जाप के बाद विपरीत दिशा में चार कदम पीछे जाएं और फिर काम के लिए घर से निकलें। इससे आपके कार्य के पूर्ण होने की संभावना बढ़ती है।

4. अगर आपको अपने व्यवसाय में बार-बार पैसों की कमी का समाना करना पड़ रहा है तो एक कच्चे सूत को केसर के चंदन से रंग कर अपने व्यापारिक स्थान पर कहीं बांध लें। इससे आपको लाभ होने लगेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो