
स्वप्न शास्त्र: सपने में हाथी, भालू समेत इन जानवरों के दिखाई देने का मतलब होता है बेहद शुभ
सपनों की दुनिया को समझना एक बड़ा ही अटपटा काम है। हर सपना अपने साथ कोई न कोई अर्थ लेकर आता है। वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार दिखाई देने वाले सपनों पर हमारा जोर नहीं चलता है और हमें कोई भी वस्तु, व्यक्ति या स्थान दिखाई पड़ सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सपने में हाथी, भालू समेत इन तीन जानवरों को देखने का क्या अर्थ होता है...
1. हाथी देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में हाथी दिखाई पड़ना आपके जीवन में सुख-समृद्धि का संकेत देता है। साथ ही इस सपने का मतलब है कि आपके जीवन में ऐश्वर्य और सौभाग्य में वृद्धि होने वाली है। वहीं अगर आप सपने में स्वयं को हाथी पर सवारी करते हुए देखते हैं तो ये दर्शाता है कि आपके घर-परिवार में शांति और वैभव बना रहेगा।
2. भालू देखना
अगर कोई व्यक्ति स्वप्न में भालू देखता है तो ये उसके लिए एक अच्छा संकेत माना जाता है। इस सपने का मतलब है कि आपके जीवन की कठिनाइयां खत्म होने वाली हैं और आप उन्नति की ओर अग्रसर होने वेले हैं। इसके अलावा आपने सपने में सफेद भालू देखा है तो ये सपना धन-लाभ की ओर इशारा करता है।
3. तोता देखना
स्वप्न शास्त्र कहता है कि यदि आप सपने में तोते का जोड़ा देखते हैं तो इस सपने का अर्थ है कि आपका दाम्पत्य जीवन बहुत बढ़िया होने वाला है। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल बना रहेगा और आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी।
4. घोड़ा देखना
सपने में गाड़ी में लगा हुआ घोड़ा देखना भी एक शुभ संकेत होता है। ये स्वप्न इस बात की तरफ इशारा करता है कि आप अपने जीवन में कठिनाइयां आने के बावजूद अपनी मेहनत से आगे बढ़ते रहेंगे। साथ ही अगर कोई व्यक्ति सपने में काला घोड़ा देखता है तो यह बताता है कि आपको जीवन में सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए।
5. बिल्ली देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आपको सपने में बिल्ली और उसके साथ बच्चे भी दिखाई दें तो ये स्वप्न का अर्थ है कि आपकी मुलाकात अपने किसी खास दोस्त या रिश्तेदार से होने वाली है। साथ ही आपको कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है।
Updated on:
07 Mar 2022 11:31 am
Published on:
07 Mar 2022 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
