1. स्वप्न में रोगी देखना
अगर कोई बीमार व्यक्ति सपने में किसी मरीज को देख ले तो ये कोई घबराने की बात नहीं है। हो सकता है कि आपको लगे कि आप किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आने वाले हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। बल्कि सपने में रोगी को देखने पर बीमार जल्द स्वस्थ हो जाता है।
2. जलती हुई वस्तु देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में कोई जलती हुई गाड़ी, बिस्तर, घर या शरीर में आग लगी हुई देखते हैं तो ये आपके लिए एक शुभ संकेत है। इस स्वप्न का अर्थ है कि आपको जल्द ही धन-लाभ होने वाला है।

3. आत्महत्या देखना
अगर कोई इंसान सपने में किसी महिला को आत्महत्या करते हुए देखता है तो इससे उसकी उम्र लंबी होती है। यानि वह दीर्घायु को प्राप्त करता है।
4. आभूषण देखने पर
स्वप्न शास्त्र कहता है कि यदि व्यक्ति सपने में किसी कुंवारी कन्या को आभूषण पहनते हुए देखता है तो उसका विवाह एक धन-सम्पन्न कुल में होने का योग होता है। इसके अलावा कहीं से गहने मिलने का सपना भी बाद शुभ होता है। क्योंकि इस स्वप्न का मतलब होता है कि आपको व्यापार में कोई फायदा होने वाला है।