2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वप्न शास्त्र: ऐसे बुरे सपने आने पर घबराए नहीं, ये देते हैं शुभ संकेत

स्वप्न शास्त्र: अगर कोई इंसान सपने में किसी महिला को आत्महत्या करते हुए देखता है तो इससे उसकी उम्र लंबी होती है। यानि वह दीर्घायु को प्राप्त करता है।

2 min read
Google source verification
bad dreams meaning,  बुरे सपने, bad dreams meaning in hindi, dream interpretation, swapna shastra book, swapna shastra in hindi, sapne mein jalta hua aadmi dekhna,

स्वप्न शास्त्र: सपने में कुछ बुरा या कष्टदायी देखना भी है फलदायी, जानें कौन से सपने देते हैं आपको शुभ संकेत

स्वप्न शास्त्र कहता है कि मनुष्य सपने में जो कुछ भी देखता है उसका उसके वास्तविक जीवन से कोई ना कोई ताल्लुक होता है। यानि सपने आपको आपके भविष्य में होने वाली किसी घटना के लिए आगाह करते हैं। सपने में आप उन चीजों को देखते हैं जो या तो आपके साथ हो चुकी हैं या आगे आपके साथ होने वाली हैं। वहीं कई बार मनुष्य ऐसे सपने भी देखता है जो उसे विचलित कर देते हैं। और सहम कर वह नींद से उठ बैठता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे बुरे सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखने पर आप घबराएँ नहीं, क्योंकि ये आपको कुछ शुभ संकेत दे सकते हैं...

1. स्वप्न में रोगी देखना
अगर कोई बीमार व्यक्ति सपने में किसी मरीज को देख ले तो ये कोई घबराने की बात नहीं है। हो सकता है कि आपको लगे कि आप किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आने वाले हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। बल्कि सपने में रोगी को देखने पर बीमार जल्द स्वस्थ हो जाता है।

2. जलती हुई वस्तु देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में कोई जलती हुई गाड़ी, बिस्तर, घर या शरीर में आग लगी हुई देखते हैं तो ये आपके लिए एक शुभ संकेत है। इस स्वप्न का अर्थ है कि आपको जल्द ही धन-लाभ होने वाला है।

3. आत्महत्या देखना
अगर कोई इंसान सपने में किसी महिला को आत्महत्या करते हुए देखता है तो इससे उसकी उम्र लंबी होती है। यानि वह दीर्घायु को प्राप्त करता है।

4. आभूषण देखने पर
स्वप्न शास्त्र कहता है कि यदि व्यक्ति सपने में किसी कुंवारी कन्या को आभूषण पहनते हुए देखता है तो उसका विवाह एक धन-सम्पन्न कुल में होने का योग होता है। इसके अलावा कहीं से गहने मिलने का सपना भी बाद शुभ होता है। क्योंकि इस स्वप्न का मतलब होता है कि आपको व्यापार में कोई फायदा होने वाला है।

यह भी पढ़ें: सामुद्रिक शास्त्र: शरीर पर ऐसे निशान होना व्यक्ति को बनाता है सौभाग्यशाली, आप भी करें चेक