
स्वप्न शास्त्र: जीवन में तरक्की के संकेत देते हैं ये अजीबोगरीब सपने
सोते समय सपने देखना जाहिर से बात है। हम सभी सपने देखते हैं लेकिन हर बार उन पर कोई खास ध्यान नहीं देते। लेकिन स्वप्न शास्त्र में हर सपने का कोई ना कोई अर्थ माना गया है। इसके अनुसार हमें सपने में जो कुछ भी दिखाई देता है उसका हमारी निजी जिन्दगी से ताल्लुक होता है। वहीं ऐसा भी होता है कि कभी-कभी आपको सपने में कुछ अजीब चीजें दिखाई पड़ जाती हैं जिनका मतलब ही आपकी समझ से परे होता है। तो आइए जानते हैं कुछ विचित्र सपनों के अर्थ...
1. सपने में चिपकली दिखाई देना
अक्सर लोग घर में छिपकली, मच्छर-मक्खी आदि की उपस्थिति पसंद नही करते लेकिन अगर आपको सपने में छिपकली दिखाई पड़े तो यह एक बहुत शुभ संकेत माना जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस सपने का अर्थ है कि व्यक्ति को कहीं से धन मिलने वाला है।
2. खुद को गरीब हालत में देखना
कोई व्यक्ति नहीं चाहता कि उसे गरीबी का सामना करना पड़े। लेकिन अगर कोई व्यक्ति खुद को सपने में गरीबी में देखता है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि यह सपना आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने का संकेत देता है।
3. आत्महत्या करते देखना
सपने में आत्महत्या देखकर किसी भी व्यक्ति की सिटी-पिट्टी गुम हो सकती है। लेकिन स्वप्न शास्त्र में इस सपने का मतलब जानकर आप खुश हो जाएंगे। क्योंकि ऐसा सपना देखने वाले लोगों की उम्र बढ़ती है।
4. परिवार का कोई मृत सदस्य दिखना
सपने में यदि कोई व्यक्ति अपने घर परिवार के किसी मरे हुए सदस्य को देख ले तो घबराएं नहीं। क्योंकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस सपने का अर्थ है कि आपका कोई रुका हुआ कार्य पूरा होने वाला है। और आपको उस कार्य में सफलता अवश्य मिलेगी।
5. गुलाब का फूल देखना
यदि आपको सपने में गुलाब का फूल दिखाई दिया है तो ये आपके लिए एक बहुत अच्छा संकेत हो सकता है क्योंकि इसका स्वप्न शास्त्र के अनुसार अर्थ है कि आपकी कोई अधूरी इच्छा अब जल्द पूरी होने वाली है तो प्रयास करते रहें।
Updated on:
23 Mar 2022 01:15 pm
Published on:
23 Mar 2022 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
