20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक कटोरी पानी से बदल जाएगी किस्मत, इस बात का ध्यान रखें

प्राचीन भारतीय ग्रंथों में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से दुर्भाग्य दूर होकर सौभाग्य आता है

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Nov 14, 2016

a glass water

a glass water

प्राचीन भारतीय ग्रंथों में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से दुर्भाग्य दूर होकर सौभाग्य आता है। इन उपायों को करना जितना आसान है, उतना ही ज्यादा असर भी होता है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में...

ये भी पढ़ेः इस शिव मंदिर की रखवाली करते हैं इच्छाधारी नाग-नागिन, जिंदा सांप चढ़ाने से होती है मन्नत पूरी

ये भी पढ़ेः इस मंदिर में मां की प्रतिमा को आए पसीना तो समझो मन्नत जरूर पूरी होगी

(1) एक कटोरी में पानी लेकर उसे दोपहर में तीन-चार घंटे के लिए सूर्य की रोशनी में रख दें। इसके बाद जब उस पानी को भगवान का स्मरण करते हुए पूरे घर में आम या अशोक के पत्तों से छिड़क दें। इससे पूरे घर की नकारात्मकता तुंरत दूर हो जाएगी।
(2) प्रतिदिन शाम के समय थोड़ी सी धूप लोबान के साथ मिलाकर गोबर के उपले (कंडे) पर जलाएं तथा इसके धुएं की पूरे घर में धूनी दें। इस उपाय से सभी तरह की नकारात्मक शक्तियां यथा भूत-प्रेत आदि घर छोड़कर चली जाती हैं।

ये भी पढ़ेः भूल कर भी गिफ्ट में न दें ये 5 चीजें, वरना रूठ जाएगी किस्मत, रातों रात बन जाएंगे भिखारी

ये भी पढ़ेः बड़ों के चरण छूने से होते हैं ये फायदे

ये भी पढ़ेः वशीकरण से जुड़ी ये 5 बातें, जो कोई नहीं जानता

(3) रात को सोते समय देसी घी में तर किया गया कपूर जलाएं सोएं। इससे बुरे सपने नहीं आते और गहरी नींद आती है।
(4) शाम के समय घर के सभी कोनो में थोड़ा सा सेंधा नमक एक कागज पर रख दें। सुबह जल्दी उठ कर इस पूरे नमक को इकट्ठा करें तथा बिना किसी से बात किए पेपर सहित किसी बहते नाले में डाल दें। इससे घर में सौभाग्य का आगमन होता है।
(5) शाम को आरती के समय घर में शंख बजाएं। शंख से घर में जल भी छिड़क सकते हैं। इससे घर का दुर्भाग्य दूर भागता है।
(6) यदि आप किसी ऐसे घर (जैसे किराए का मकान) में प्रवेश करते है जहाँ पहले अन्य कोई रहता था तो आपको पुराने परिवारों द्वारा वहां छोड़ी गई नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए घर में रंग-रोगन करवा लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें

image