30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh Visarjan 2022 Wishes: गणेश जी का रूप निराला है, चेहरा भी कितना… गणपति विसर्जन पर शेयर करें ये शुभकामना संदेश

आज अनंत चतुर्दशी के दिन गणेशोत्सव का समापन होगा जिसके साथ ही भगवान गणेश की मूर्ति को जल में विसर्जित किया जाता है। भगवान गणेश की कृपा सभी भक्तों पर सदा बनी रहे इसी आशा के साथ अपनों के साथ शेयर करें ये शुभकामना संदेश...

less than 1 minute read
Google source verification
ganesh visarjan 2022, ganpati visarjan 2022, ganesh visarjan ki hardik shubhkamnaye, ganpati visarjan quotes in hindi, ganpati bappa morya, ganesh visarjan shayari in hindi, गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं, गणपति विसर्जन 2022,

Ganesh Visarjan 2022 Wishes: गणेश जी का रूप निराला है, चेहरा भी कितना... गणपति विसर्जन पर शेयर करें ये शुभकामना संदेश

गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं: आज 9 सितंबर 2022 को अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। मान्यता है कि जो भक्त भगवान गणेश की सच्चे मन से पूजा करता है उसके जीवन के सभी विघ्न दूर होते हैं और ज्ञान, बुद्धि, समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। तो ऐसे में अपने मित्रों और प्रियजनों की मंगलकामना के साथ उन्हें शेयर करें गणेश विसर्जन के ये शुभकामना और बधाई संदेश...

तारों में तारा ध्रुव तारा,
देवों में तू देव हमारा,
सबसे ऊपर तू ही हमेशा,
ओ माय फ्रेंड गणेशा,
तू रहना साथ हमेशा।।
"गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं"

दिल से जो मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को,
अपने हर भक्त से प्यार है!
गणेश विसर्जन की शुभकामनाएं!!

गणेश जी आपको नूर दें,
खुशियां आपको संपूर्ण दें,
आप जाएं गणेश जी के दर्शन को,
गणेश जी आपको सुख-संपत्ति भरपूर दें!
गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं!

करके जग का दूर अंधेरा,
आई सुबह लेकर साथ खुशियाँ,
गणपति जी की होगी कृपा,
हैं सब पर आशीर्वाद उनका,
हैप्पी गणेश विसर्जन!

खुशियों की सौगात आए,
गणेश जी आपके पास आएं,
लाए जीवन में सुख-संपत्ति की बहार,
और अगले साल अपने साथ लाएं धन-संपत्ति अपार!!
"गणपति विसर्जन की शुभकामना"

यह भी पढ़ें: Happy Anant Chaturdashi 2022 Wishes: हर कोई हो स्नेह से बंधा, मन की भक्ति कर दो अर्पण... आज अनंत चतुर्दशी पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Story Loader