6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Teacher’s Day 2022 Quotes: आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना… इस शिक्षक दिवस भेजें अपने गुरुओं को ये शुभकामना संदेश

Teachers Day Quotes, Shayari, Wishes: शिक्षक हमारे जीवन का वो अहम हिस्सा होते हैं जो आपको किताबी ज्ञान के साथ-साथ जीवन की चुनौतियों से लड़कर सफलता हासिल करने का मार्ग दिखलाते हैं। तो इस शिक्षक दिवस भेजें अपने गुरुओं को सम्मान और प्रेम भरे ये मैसेज...

1 minute read
Google source verification
happy teachers day, happy teachers day quotes, happy teachers day 2022, shikshak diwas, shikshak diwas ki shubhkamnaye, shikshak divas kab hai, teachers day shayari in hindi, शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, टीचर्स डे कोट्स,

Happy Teacher's Day 2022 Quotes: आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना... इस शिक्षक दिवस भेजें अपने गुरुओं को ये शुभकामना संदेश

Teachers Day Quotes In Hindi: जीवन में गुरु या शिक्षक का होना बहुत जरूरी है। ये हमारे जीवन का अहम हिस्सा होते हैं। वेदों और पुराणों तक में भी गुरु या एक एक अच्छे शिक्षक की महिमा का बखान किया गया है। शिक्षक आपको किताबी ज्ञान के साथ-साथ जीवन की चुनौतियों से लड़कर सफलता हासिल करने का मार्ग दिखलाते हैं। वहीं अपने जीवन के शिक्षकों को एक खास सम्मान देने और अपने प्रेम को उनके प्रति जाहीर करने के लिए हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। तो ऐसे में टीचर्स डे पर अपने शिक्षकों को शुभकामना देने के लिए हम लाए हैं आपके लिए कुछ खास सम्मान और प्रेम भरे ये संदेश...

जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला, पर गुरु मेरे अनमोल
Happy Teachers Day

मेरी कलम जो आज इतना कुछ लिखती है,
कुछ और नहीं मेरे गुरू की मेहनत दिखती हैं.
'हैप्पी टीचर्स डे'

आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना...
"हैप्पी टीचर्स डे"

जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!!

एक अच्छा शिक्षक आशा को प्रेरित कर सकता है,
कल्पना को प्रज्वलित कर सकता है,
और सीखने के प्रति प्रेम पैदा कर सकता है।
Happy Teachers Day

माता देती है जीवन, पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना, जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!

एक अच्छा शिक्षक आशा को प्रेरित कर सकता है,
कल्पना को प्रज्वलित कर सकता है,
और सीखने के प्रति प्रेम पैदा कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Happy Teacher's Day 2022: जीवन में एक श्रेष्ठ शिक्षक की भूमिका निभाती हैं चाणक्य नीति की ये बातें