हरियाली तीज 2022 पूजा मुहूर्त
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का प्रारंभ 31 जुलाई 2022 को सुबह 2:59 बजे से होकर इसका समापन 1 अगस्त 2022 को सुबह 4:18 बजे होगा।
हरियाली तीज पूजा विधि
हरियाली तीज के दिन सुबह जल्दी उठकर और नित्य कर्मों से निवृत्त होकर स्नान करें। इसके बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करके व्रत का संकल्प लें। घर के पूजा स्थल की साफ-सफाई करके वहां पर एक चौकी लगाएं। चौकी पर माता पार्वती के साथ भगवान भोलेनाथ, गणेश जी, कार्तिकेय जी और नंदी की तस्वीर अथवा प्रतिमा स्थापित करें।
इसके बाद सोलह श्रृंगार की सभी सामग्री, एक हरी साड़ी, अक्षत आदि अर्पित करें। साथ ही भगवान शिव को वस्त्र, धतूरा, भांग बेलपत्र, आक का फूल चढ़ाएं। साथ ही चंदन, अक्षत, फूल, फल आदि से गणेश जी, कार्तिकेय जी और नंदी का पूजन करें। पूजन के बाद हरियाली तीज की कथा सुनें। फिर धूप-दीप से आरती उतारें। इसके बाद भोग लगाकर प्रसाद रूप में बांट दें।
हरियाली तीज के दिन इन मंत्रों का जाप करें-
माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए
ॐ उमायै नम:
ॐ पार्वत्यै नम:
ॐ जगद्धात्र्यै नम:
ॐ जगत्प्रतिष्ठयै नम:
ॐशांतिरूपिण्यै नम:
ॐ शिवायै नम:
ॐ हराय नम:
ॐ महेश्वराय नम:
ॐ शम्भवे नम:
ॐ शूलपाणये नम:
ॐ पिनाकवृषे नम:
ॐ शिवाय नम:
ॐ पशुपतये नम:
ॐ महादेवाय नम: