
सामुद्रिक शास्त्र: पैरों के तलवे भी बता सकते हैं व्यक्ति के जीवन से जुड़े शुभ-अशुभ फलों के बारे में, जानिए कैसे
ज्योतिष शास्त्र की तरह ही सामुद्रिक शास्त्र द्वारा भी व्यक्ति के स्वभाव गुणों और भविष्य के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है। सामुद्रिक शास्त्र में आपके शरीर के अंगों की बनावट, रंग और आकार-प्रकार के आधार पर भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं व्यक्ति के पैरों के तलवे उसके बारे में क्या उजागर करते हैं...
1. सपाट तलवों वाले व्यक्ति
सामुद्रिक शास्त्र कहता है कि जिन लोगों के पैरों के तलवे सपाट यानी पैरों के तलवों में कोई घुमाव न होने के साथ ही इनके तलवे पूरी तरह जमीन को छूते हुए होते हैं, उन लोगों के विचार पूर्ण रूप से स्वतंत्र होते हैं। ये लोग काफी मेहनती होने के साथ ही अन्य लोगों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
2. तलवे की रेखा का अंगूठे तक जाना
माना जाता है कि जिन लोगों के पैर के तलवे में कोई रेखा यदि एड़ी से प्रारंभ होकर अंगूठे के मध्य भाग तक जाए तो ऐसे लोगों का जीवन बड़े ऐशोआराम से बीतता है। साथ ही इन लोगों को जीवन के खूब धन-दौलत प्राप्त होती है।
3. सफेद तलवे
अगर किसी व्यक्ति के तलवे बिल्कुल सफेद हों तो ऐसे लोगों के बारे में कहा जाता है कि ये लोग सही-गलत की परख करने में बड़े कच्चे होते हैं। ये कई बार बिना सोचे-समझे कोई भी निर्णय लेकर खुद के लिए ही मुसीबत खड़ी कर लेते हैं।
4. खास चिन्ह मौजूद होना
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक यदि किसी के तलवे में शंख, ध्वज, कमल का फूल, चक्र जैसे निशान मौजूद हों तो ऐसे व्यक्तियों को अपने करियर में खूब तरक्की हासिल होती है। साथ ही इनका मान-सम्मान भी बढ़ता है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)
यह भी पढ़ें: जून मासिक राशिफल 2022: कर्क, सिंह समेत इन राशि वालों के लिए बेहतरीन होने वाली है जून की शुरूआत, जानें सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा जून का महीना
Updated on:
29 May 2022 05:05 pm
Published on:
29 May 2022 04:53 pm

बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
