5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

लाल किताब के इन उपायों से बन सकते हैं करोड़पति

लाल क‌िताब के टोटकों को करना बहुत आसान है और ये करते ही अपना असर दिखाते हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Sep 20, 2016

lal kitab ke totke

lal kitab ke totke

लाल क‌िताब के टोटकों को करना बहुत आसान है और ये करते ही अपना असर दिखाते हैं। इन टोटकों को करने से न केवल आपकी समस्या दूर होती है वरन आप जो भी उपाय करते हैं उसका पूरे एक वर्ष तक असर रहता है। हम आज आपको ऐसे ही कुछ उपाय बता रहे हैं जिन्हें करने के बाद आपकी नौकरी और व्यवसाय में दिन-दूनी रात चौगुनी तरक्की होती चली जाएगी।

ये भी पढेः हनुमानजी के ये टोटके तुरंत दिलाते हैं सफलता

ये भी पढेः हनुमान प्रश्नावली से जानिए क्या लिखा है आपके भाग्य में


(1) रव‌िवार के द‌िन अपने बॉस को खीर ख‌िलाएं। इससे दोनों के बीच अच्छे संबंध बनेंगे और नौकरी में जल्दी प्रमोशन का रास्ता खुलेगा।
(2) सुबह घर से निकलते समय हल्दी या केसर का त‌िलक लगाएं। इसे दिन भर धारण करें। गुरु ग्रह के इस उपाय से धन, सुख और उन्नत‌ि के नए रास्ते खुलते हैं और घर में पैसा आने लगता है।
(3) गुरुवार के द‌िन बेसन के लड्डू, चने की दाल, पीले वस्‍त्र का दान करें।

ये भी पढेः इन 5 उपायों को अपनाने से कभी असफल नहीं होंगे आप

ये भी पढेः भगवान शिव को तुरंत प्रसन्न करते हैं ये उपाय, परन्तु हर किसी को नहीं बताने चाहिए


(4) सुबह सूर्योदय के समय जल में रोली और लाल फूल म‌िलाकर लगातार 43 द‌िनों तक उगते सूर्य को जल दें। यह सूर्य का उपाय है। इस उपाय को करने से सूर्य यानि उच्च अधिकारी तथा सरकार आपकी मदद करने लगते हैं। इससे नौकरी में प्रमोशन होगा और व्यापारियों को भी सरकारी सहायता मिलती है जिससे उनका व्यवसाय बढ़ता है।
(5) नौकरी में परेशानी चल रही है तो तीन केले 43 द‌िनों तक मंद‌िर में जाकर या क‌िसी गरीब को दान करें।
(6) जिस महीने में आपका जन्म हुआ है उस महीने में गुरुवार के दिन गाय को मीठी रोटी या केले ख‌िलाएं।

ये भी पढ़ें

image