
लाल किताब उपाय: नींबू के इन उपायों द्वारा व्यापार में घाटे से लेकर रोजगार पाने में आ रही बाधाओं के दूर होने की है मान्यता
अपने करियर, व्यापार या नौकरी में सफलता पाने की चाह हर व्यक्ति के मन में होती है। उनमें से कुछ लोग सफल हो जाते हैं तो कुछ लोग खूब कोशिशों के बावजूद भी मनचाहा परिणाम प्राप्त नहीं कर पाते। वहीं कई बार अगर कोई कार्य सफल भी हो जाए तो असफलता उनका आसानी से पीछा नहीं छोड़ती। ऐसे में ज्योतिषीय ग्रंथ लाल किताब के अनुसार मान्यता है कि नींबू के इन उपायों द्वारा व्यापार या रोजगार में आ रही रुकावटों के दूर होने के साथ ही जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है...
व्यापार में लाभ के लिए
अगर आपको लंबे समय से अपने व्यापार में कोई सफलता हासिल नहीं हो पा रही है और आपका काम मंदा चल रहा है तो लाल किताब के अनुसार शनिवार के दिन अपनी दुकान या दफ्तर की चारों तरफ की दीवारों पर एक नींबू स्पर्श करवाकर इसके चार टुकड़े कर दें। अब किसी चौराहे पर चारों दिशाओं में नींबू का एक एक टुकड़ा फेंक आएं। मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है और व्यापार में तरक्की के नए स्रोत मिलने लगते हैं।
नौकरी में सफलता के लिए
यदि आपको मनचाही नौकरी पाने में दिक्कतें आ रही हैं या इंटरव्यू में बार-बार असफलता का सामना करना पड़ रहा है तो इंटरव्यू वाले दिन एक हनुमान मंदिर में सुबह स्नान के बाद एक नींबू और चार लौंग लेकर जाएं। इसके बाद चारों लौंग नींबू में गाड़ दें। फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद 'ॐ श्री हनुमते नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें। तत्पश्चात भगवान से मन में अपनी तरक्की की प्रार्थना करें। पूजा के बाद इंटरव्यू के लिए जाते समय नींबू को अपने साथ ही ले जाएं। इससे आपको अपने काम में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
बुरी नजर उतारने के लिए
लाल किताब के अनुसार किसी व्यक्ति के ऊपर से बुरी नजर उतारने के लिए उसके सिर से पैर तक एक नींबू को 7 बार उतार लें। इसके बाद इस नींबू के चार टुकड़े करके किसी सुनसान स्थान पर फेंक आएं। ध्यान रखें कि नींबू के टुकड़ों के फेंकने के बाद सीधा घर आ जाएं, पीछे मुड़कर ना देखें।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)
यह भी पढ़ें: Hastrekha Shastra: धन-दौलत ही नहीं उच्च पद का योग बनाती हैं आपके हाथ की ये रेखाएं
Updated on:
21 Jun 2022 11:10 am
Published on:
21 Jun 2022 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
