22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lal Kitab Upay: घर में सुख-शांति और धन में बढ़ोतरी के लिए आजमाएं ये उपाय

Lal Kitab Upay: हर व्यक्ति जीवन में खुश रहने के साथ ही अच्छी कमाई करके अपनी तथा अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करना चाहता है। ऐसे में लाल किताब के ये उपाय लाभकारी माने जाते हैं।

2 min read
Google source verification
lal kitab ke upay, lal kitab upay for money, lal kitab upay in hindi, lal kitab remedies to attract money, astrology tips to increase wealth, dhan prapti ke upay, astrological remedies for saturn, लाल किताब के उपाय, सुख-समृद्धि, धन, व्यापाय, नौकरी के उपाय,

Lal Kitab Upay: घर में सुख-शांति और धन में बढ़ोतरी के लिए आजमाएं ये उपाय

हर व्यक्ति चाहता है कि उसके परिवार में शांति, प्रेम और सुख-समृद्धि बनी रहे। साथ ही अपनी और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने हेतु वह धन कमाने के लिए भी खूब मेहनत करता है। वहीं ज्योतिषीय ग्रंथ लाल किताब में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें आजमाने से आपके जीवन की बहुत सी समस्याओं के हाल होने की मान्यता है। तो आइए जानते हैं घर में सुख-समृद्धि और धन की बढ़ोतरी के लिए किन उपायों को आजमाना लाभकारी हो सकता है...

1. लाल किताब के अनुसार रोजाना घर में सुबह-शाम कपूर जलाना सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है। साथ ही इस उपाय द्वारा ग्रह कलेश को भी दूर किया जा सकता है।

2. लाल किताब के अनुसार कई बार वास्तु दोष के कारण भी जीवन में बाधाएं उत्पन्न होने लगती हैं। ऐसे में यदि घर में सीढ़ियां, द्वार अथवा रसोई आदि स्थानों से की दिशाएं गलत हैं तो इस स्थिति में उन स्थानों पर एक-एक कपूर की बट्टी रख दें। इससे वास्तु दोष का दुष्प्रभाव कम होता है।

3. भाग्य का साथ पाने के लिए घर में एक फिश एक्वेरियम रखना शुभ माना जाता है। साथ ही ध्यान रखें कि इस फिश एक्वेरियम में कुल मिलाकर 7 मछलियां रखें जिसमें 2 सुनहरे रंग की और 5 काले रंग की होनी चाहिएं।

4. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में शनि ग्रह के मजबूत रखने से सारी बलाएं टल जाती हैं। इसलिए कार्यों में सफलता के लिए आप अपने पर्स में शनि यंत्र रख सकते हैं या गले में पहन सकते हैं। इससे आपके जीवन में तरक्की के रास्ते खुलने लगेंगे।

5. व्यापार या नौकरी में आ रही रुकावट और धन से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिए लाल किताब के अनुसार प्रतिदिन तांबे के लोटे में पानी भरकर और इसमें शक्कर मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए। माना जाता है कि इससे कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होने से भाग्य भी चमक उठता है।

यह भी पढ़ें: आज का लव राशिफल: अपने दिल की बात होंठों तक लाएं क्योंकि आज का दिन अपने प्यार का इजहार करने के लिए है बड़ा अनुकूल