
ज्योतिष शास्त्र: एक लौंग का टुकड़ा संवार सकता है आपकी किस्मत, जानिए लौंग के ये उपाय
Astrological Benefits of Clove: मसाले और औषधि के रूप में लौंग के फायदे तो आपने खूब सुने होंगे। साथ ही पूजा-पाठ में भी लौंग का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में लौंग के कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जो आपके जीवन की समस्याओं को दूर करने और सुख-समृद्धि लाने में सहायक हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं लौंग के इन ज्योतिष उपायों के बारे में...
1. आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए
जिन लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, वे लोग 7 लौंग और सात काली मिर्च के दानों को अपने सिर पर घुमाकर किसी ऐसी जगह फेंक आएं जहां किसी का आना जाना ना होता हो। आपको लौंग और काली मिर्च को चारों दिशाओं में फेंकना है। ध्यान रखें कि इन्हें फेंकने के बाद पीछे मुड़कर ना देखें।
2. नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए
जीवन में नकारात्मक ऊर्जा की प्रवेश से सभी कार्यों में बाधाएं उत्पन्न होती हैं। ऐसे में प्रतिदिन सुबह घर के मंदिर में आरती करते वक्त दीपक में दो लौंग के टुकड़े डाल दें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है।
3. धन लाभ के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार अथवा शनिवार के दिन सरसों के तेल के दीपक में लौंग डालकर भगवान हनुमान की आरती करें। इस उपाय को करने से संकटमोचन की कृपा से आर्थिक लाभ होने की मान्यता है।
4. घर के क्लेशों से मुक्ति पाने के लिए
जिस घर में कलह-क्लेश होते हैं और परिवार के लोगों में आपसी मनमुटाव रहता है वहां लक्ष्मी जी का वास नहीं माना जाता। इसलिए ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक प्रतिदिन सुबह देसी कपूर के साथ एक जोड़ी लौंग को जलाने से आपको सकारात्मक परिणाम मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: वास्तु शास्त्र: घर में दक्षिण-पूर्व दिशा में ड्रेसिंग टेबल रखने से बढ़ता है क्लेश, जानिए वास्तु अनुसार ड्रेसिंग टेबल रखने का सही तरीका
Updated on:
29 Apr 2022 06:27 pm
Published on:
29 Apr 2022 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
