1. चंद्र पर्वत पर तिल होना
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की हथेली में चंद्र पर्वत पर तिल मौजूद होता है उस व्यक्ति का मन हमेशा अशांत और व्याकुल रहता है। साथ ही इन लोगों के विवाह में भी विघ्न आने की सम्भावना रहती है।
2. बाएं हथेली पर तिल होना
जिन लोगों के बाएं हाथ की हथेली पर तिल होता है उन्हें धन के मामले में बड़ा लकी माना जाता है। लेकिन इन लोगों के खर्चीली स्वभाव के कारण ये बचत करने में बड़े कमजोर होते हैं।
3. कनिष्ठा उंगली पर तिल होना
हस्तरेखा शास्त्र कहता है कि हाथ की सबसे छोटी यानी कनिष्ठा उंगली पर तिल हो तो ऐसे व्यक्ति को कभी भी धन की कमी नहीं होती। हालांकि इन लोगों के जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।
4. शुक्र क्षेत्र पर तिल होना
जिन लोगों की हथेली में शुक्र क्षेत्र पर तिल होता है उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं लगी रहती हैं। वहीं हृदय रेखा पर तिल होना दिल से जुड़ी बीमारियों का संकेत देता है।
5. शनि पर्वत पर तिल होना
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक व्यक्ति के हाथ की मध्यमा उंगली के नीचे मौजूद शनि पर्वत पर तिल होना शुभ नहीं माना जाता।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)