script149 साल बाद लग रहा ऐसा चंद्रग्रहण, करें ये उपाय मिलेगा सिर्फ लाभ ही लाभ | lunar eclipse 2019 : 16 july 2019 chandragrahan | Patrika News

149 साल बाद लग रहा ऐसा चंद्रग्रहण, करें ये उपाय मिलेगा सिर्फ लाभ ही लाभ

locationभोपालPublished: Jul 13, 2019 02:26:41 pm

Submitted by:

Devendra Kashyap

lunar eclipse 2019 : 16 जुलाई को साल का दूसरा चंद्रग्रहण लगने वाला है। इस बार यह चंद्रग्रहण गुरु पूर्णिमा के दिन लगेगा।

lunar eclipse 2019

149 साल बाद लग रहा ऐसा चंद्रग्रहण, करें ये उपाय मिलेगा सिर्फ लाभ ही लाभ

lunar eclipse 2019 : 16 जुलाई को साल का दूसरा चंद्रग्रहण ( chandra grahan ) लगने वाला है। इस बार यह चंद्रग्रहण गुरु पूर्णिमा के दिन लगेगा। बताया जा रहा है कि ऐसा चंद्रग्रहण 149 साल लग रहा है। बताया जा रहा है कि इससे पहले इस तरह का चंद्रग्रहण 1870 में देखने को मिला था। यह चंद्रग्रहण भारत में भी दिखाई देगा। यह चंद्रग्रहण पूरे तीन घंटे तक रहेगा।
ये भी पढ़ें- कर लें तैयारी, इस बार सावन में आ रहे हैं ये त्यौहार

चंद्रग्रहण 16 जुलाई 2019 की रात करीब 1.30 बजे से शुरू होगा और इसका मोक्ष 17 जुलाई 4.30 बजे होगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस बार चंद्रग्रहण आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को उत्तराषाढ़ नक्षत्र में लग रहा है। इस बार लगने वाला चंद्रग्रहण को खंडग्रास चंद्रग्रहण कहा जा रहा है। यही कारण है कि इस चंद्रग्रहण का बहुत महत्व है।
ये भी पढ़ें- सावन का सोमवार व्रत करने से भगवान शिव होंगे प्रसन्न, देंगे ये 5 आर्शीवाद

आज हम आपको बताएंगे कि 16 जुलाई को लगने वाला चंद्रग्रहण पर कुछ उपाय के बारे में। अगर चंद्रग्रहण के दिन इस उपाय को करते हैं तो लाभ ही लाभ मिलेगा। तो आइये जानते हैं कि चंद्रग्रहण के दिन कौन से उपाय करनी चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो