
महाशिवरात्रि, होली समेत मार्च में आएंगे ये बड़े व्रत-त्योहार, नोट कर लें डेट
मार्च का महीना व्रत और त्योहार की दृष्टि से काफी खास होता है। मार्च महीने में कई त्योहार और व्रत आते हैं, जो काफी फलदायक होते हैं। इस वर्ष भी कई बड़े व्रत तथा त्योहार इस महीने में आएंगे। आपको बता दें कि चतुर्थी, एकादशी, प्रदोष जैसे व्रत के साथ ही मार्च में महाशिवरात्रि, गणगौर व्रत, होलिका दहन, होली, फुलैरा दूज, बासोड़ा जैसे बड़े त्योहार भी आएंगे। इस शुभ मास में फाल्गुन मास की समाप्ति के साथ ही चैत्र मास का प्रारंभ होता है। मार्च का महीना आने में कुछ ही दिन शेष हैं, इसलिए आइए जानते हैं इस मास में कौन सी तारीख को कौन से खास व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं...
मार्च मास 2022 के प्रमुख व्रत तथा त्योहार
1 मार्च, मंगलवार- महाशिवरात्रि
2 मार्च, बुधवार- फाल्गुन मास की अमावस
4 मार्च, शुक्रवार- रामकृष्ण जयंती और फुलैरा दूज
6 मार्च, रविवार- विनायक चतुर्थी
8 मार्च, मंगलवार- षष्ठी व्रत
10 मार्च, गुरुवार- रोहिणी व्रत, दुर्गा अष्टमी व्रत और होलाष्टक की शुरुवात
11 मार्च, शुक्रवार- बरसाना में लट्ठमार होली खेली जाएगी
12 मार्च, शनिवार- नंदगांव में लट्ठमार होली का आयोजन
14 मार्च, सोमवार- आमलकी एकादशी, रंगभरी एकादशी
15 मार्च, मंगलवार- प्रदोष व्रत
17 मार्च, गुरुवार- फाल्गुन मास की पूर्णिमा और होलिका दहन
18 मार्च, शुक्रवार- होली, शब-ए-बारात, चैतन्य महाप्रभु जयंती और गणगौर व्रत प्रारंभ
22 मार्च, मंगलवार- रंग पंचमी, हिन्दू नववर्ष के साथ चैत्र माह की शुरुवात
25 मार्च, शुक्रवार- शीतला अष्टमी, बासोड़ा, चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि
29 मार्च, मंगलवार- प्रदोष व्रत
30 मार्च, बुधवार- मासिक शिवरात्रि, मधु कृष्ण त्रयोदशी और रंग तेरस
Updated on:
27 Feb 2022 12:10 pm
Published on:
27 Feb 2022 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
