22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रत्न शास्त्र: कर्क राशि वालों को मालामाल बना सकता है ये सफेद रत्न, जानें धारण करने का तरीका

Cancer Lucky Gemstone: कर्क राशि का स्वामी ग्रह चंद्रमा माना गया। ज्योतिष शास्त्र में सभी राशियों से संबंधित कोई ना कोई रत्न बताया गया है जो उनके जीवन में शुभ फलों में वृद्धि कर सकता है।

2 min read
Google source verification
cancer gemstone, lucky gemstone for cancer, moti ratna ke fayde, moti ratna kis din dharan karna chahie, moti ratna kaise dharan kare, pearl gemstone benefits, pearl for cancer zodiac, pearl ring for cancerians, pearl ratna, who should wear pearl gemstone, how to wear pearl ring on monday, कर्क राशि के लिए शुभ रत्न, मोती रत्न किस उंगली में पहने

रत्न शास्त्र: कर्क राशि वालों को मालामाल बना सकता है ये सफेद रत्न, जानें धारण करने का तरीका

Pearl Gemstone Benefits: रत्न शास्त्र में ग्रहों और राशियों से संबंधित रत्न धारण करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आने के साथ ही परेशानियों से मुक्ति मिलने की मान्यता है। सभी 12 राशियों के लिए अलग-अलग रत्नों का महत्व बताया गया है। ऐसे में कर्क राशि का स्वामी स्वामी ग्रह चंद्रमा होने के कारण इस राशि के लोगों के लिए शीतल प्रकृति वाले रत्न मोती धारण करने के लाभ बताए गए हैं। ऐसे में किसी विद्वान या ज्योतिष से सलाह लेकर मोती रत्न धारण करना कर्क राशि के जातकों के लिए फलदायी साबित हो सकता है। तो आइए जानते हैं मोती रत्न धारण करने के नियम और लाभ...

कैसे धारण करें मोती रत्न?

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के सोमवार या पूर्णिमा के दिन मोती रत्न धारण करना शुभ माना गया है। आप मोती रत्न को चांदी की अंगूठी में जड़वाकर पहन सकते हैं। इस रत्न को धारण करने वाले दिन सबसे पहले मोती रत्न की अंगूठी को गंगाजल से शुद्ध कर लें। इसके बाद इसे भगवान शिव को अर्पित करें। फिर इसे अपने हाथ की कनिष्ठा उंगली में धारण कर लें।

मोती रत्न धारण करने से होने वाले लाभ

कर्क राशि के लोगों को बहुत अधिक क्रोध आता है इसलिए उन्हें मोती रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। ज्योतिष अनुसार इससे गुस्से को शांत करने में मदद मिलती है। साथ ही मोती धारण करने से व्यक्ति का मन भी शांत होता है और वह समझदारी के साथ कार्य कर पाता है।

मोती रत्न कमजोर आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में भी सहायक माना गया है। साथ ही इस रत्न को धारण करने से आपको कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों को हर बात पर चिंता और तनाव रहता है उन लोगों के लिए भी मोती रत्न धारण करने से लाभ प्राप्त हो सकते हैं। इस रत्न को धारण करने से जातक को अच्छी नींद आती है और उसके मन का अनावश्यक भय कम होता है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: सावन के महीने में भोलेनाथ के इन मंदिरों में उमड़ पड़ता है भक्तों का हुजूम, जानें कौन से हैं शिव के प्रसिद्ध मंदिर