कैसे धारण करें मोती रत्न?
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के सोमवार या पूर्णिमा के दिन मोती रत्न धारण करना शुभ माना गया है। आप मोती रत्न को चांदी की अंगूठी में जड़वाकर पहन सकते हैं। इस रत्न को धारण करने वाले दिन सबसे पहले मोती रत्न की अंगूठी को गंगाजल से शुद्ध कर लें। इसके बाद इसे भगवान शिव को अर्पित करें। फिर इसे अपने हाथ की कनिष्ठा उंगली में धारण कर लें।
मोती रत्न धारण करने से होने वाले लाभ
कर्क राशि के लोगों को बहुत अधिक क्रोध आता है इसलिए उन्हें मोती रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। ज्योतिष अनुसार इससे गुस्से को शांत करने में मदद मिलती है। साथ ही मोती धारण करने से व्यक्ति का मन भी शांत होता है और वह समझदारी के साथ कार्य कर पाता है।
मोती रत्न कमजोर आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में भी सहायक माना गया है। साथ ही इस रत्न को धारण करने से आपको कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों को हर बात पर चिंता और तनाव रहता है उन लोगों के लिए भी मोती रत्न धारण करने से लाभ प्राप्त हो सकते हैं। इस रत्न को धारण करने से जातक को अच्छी नींद आती है और उसके मन का अनावश्यक भय कम होता है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)