11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Vastu Shastra: घर की इस दिशा में धन रखने से बढ़ सकती हैं आर्थिक समस्याएं और खर्चे

Vastu Tips For Money: हर व्यक्ति धन कमाने के लिए खूब मेहनत करता है। साथ ही हम अपने पैसों या आभूषणों को सुरक्षित रखने के लिए अपने घरों में तिजोरी का इस्तेमाल करते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि धन को उचित दिशा या स्थान पर ना रखा जाए तो यह धन हानि और खर्चों का कारण बन सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
which direction to keep money at home, where to keep money at home as per vastu, location for money and jewellery in house vastu, ghar me tijori kaha rakhe, dhan kis disha me rakhe,

Vastu Shastra: घर की इस दिशा में धन रखने से बढ़ सकती हैं आर्थिक समस्याएं और खर्चे

वास्तु शास्त्र में दिशाओं को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है जिसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर भी पड़ता है। वहीं व्यक्ति जो धन कमाने के लिए दिन-रात मेहनत करता है और उसे रखने के लिए भी वास्तु शास्त्र में उचित दिशा बताई गई है। वास्तु के जानकारों के मुताबिक यदि धन को उचित दिशा में न रखा जाए तो उसमें कमी आने लगती है। जिससे आपके घर जी बढ़ सकते हैं तथा साथ ही आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं घर में किस दिशा में धन रखना अशुभ माना गया है...

इस दिशा में कभी ना रखें धन
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की दक्षिण-पूर्व दिशा के बीच के क्षेत्र को आग्नेय कोण कहते हैं। मान्यता है कि इस जगह धन रखने से उसमें कमी आती है और घरवालों की आमदनी पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। वहीं व्यक्ति पर कर्जे बढ़ने की संभावना भी बनी रहती है।

इसके अलावा घर की पश्चिम दिशा में भी धन रखना भी शुभ नहीं होता है। माना जाता है कि घर में पश्चिम दिशा में अपने धन और आभूषण रखने से घरवालों के सामने धन प्राप्ति में बहुत कठिनाइयां आती हैं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार वायव्य कोण (पश्चिम और उत्तर दिशा के बीच की दिशा) में भी तिजोरी या धन रखना आपके लिए परेशानियां पैदा कर सकता है क्योंकि मान्यता है कि घर में यहां धन रखने से खर्चा अधिक होता है और व्यक्ति कर्ज से परेशान रहता है।

यह दिशा है उचित

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में तिजोरी, पैसा या आभूषण रखने के लिए उत्तर दिशा को सबसे शुभ माना गया है क्योंकि इस दिशा में कुबेर देवता का वास होता है।

यह भी पढ़ें: क्यों लगाया जाता है माथे पर तिलक, जानें इससे जुड़े फायदे और नियम