28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहुत ही शुभ दिन से हो रही नये साल की शुरुआत, इन उपायों से बनाये अपना खुशहाल साल

बहुत ही शुभ दिन से हो रही नये साल की शुरुआत, इन उपायों से बनाये अपना खुशहाल साल

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Dec 12, 2019

New year 2020 upay in hindi

बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। गणेश जी की पूजा से सभी संकट और कष्ट दूर हो जाते हैं। वहीं वेदों और पुराणों के अनुसार भगवान गणेश सभी देवताओं में प्रथम पूज्य माने जाते हैं। कहा जाता है कि गणेश जी पूजा सबसे पहले करने से कार्यों में शुभता बनी रहती है और कार्य पूरा बिना अड़चनों से होता है।

पढ़ें ये खबर- घर की इस दिशा में नहीं होना चाहिये स्टडी रूम, वरना तनाव भरी हो सकती है जिंदगी

साल 2019 खत्म होने को है और इसी के साथ 2020 की नई शुरुआत होने वाली है। नये साल यानी 2020 की शुरुआत बुधवार के दिन से हो रही है। भगवान गणेश के दिन से नये साल की शुरुआत बहुत ही शुभ मानी जाती है और आपका पूरा साल शुभ बना रहे इसके लिये आइए जानते हैं साल के पहले दिन क्या करें उपाय....

गणेश जी की ऐसे करें पूजा

नया साल शुरु होने को है और बुधवार यानी गणेश जी के दिन से नये साल की शुरुआत होगी। यह बहुत ही शुभ दिन है और इस दिन गणेश जी की पूजा कर अपने आने वाले साल का हर दिन शुभ बनायें। इस दिन सुबह स्नान कर गणेश जी को स्नान करवायें। गणेश जी को स्नान करवाने के बाद सभी देवी देवताओं की प्रतिमा व मूर्ति को स्नान करायें। इसके बाद गणेश जी को रोली, चावल, फूल. दूर्वा अर्पित करने के बाद मोदक या लड्ड़ूओं का भोग लगायें। इसके साथ ही हाथ जोड़कर अपने आने वाले साल में तरक्की व मंगलकामनाओं का आशीर्वाद लें।

नए साल के पहले दिन यानी बुधवार को करें ये उपाय, मिलेगा आर्थिक लाभ और उन्नति। आइए जानते हैं पहला उपाय...

- बुधवार को पहले किन्नरों को कुछ पैसे दान दें, फिर कुछ पैसे उनसे उनके पास से आशीर्वाद के रूप में ले लें और उन पैसों को पूजा के स्थान पर रखकर धूपबत्ती दिखाएं और हरे कपड़े में लपेटकर धन वाले स्थान पर रख दें। इससे धन में बरकत आएगी

- बुधवार के दिन सवा पाव मूंग उबालकर उसमें घी और शकर मिलाकर गाय को खिलाएं। इससे जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिलती है।

- बुधवार के दिन सुबह जल्दी उठकर गणेश जी के मंदिर जाकर दर्शन करें। मंदिर में श्रीगणेश को हरी दूर्वा चढ़ाएं। इसके बाद गणेश जी के सामने गुड़ का भाग लगाएं, आपकी सभी मनोकामनाएं जरुर पूरी होगी। यह उपाय आप लगातार 7 बुधवार तक करें। जरुर ही लाभ होगा।

- बुधवार के दिन गणेशजी को सिंदूर अर्पित करें। उन्हें सिंदूर चढ़ाने से समस्त परेशानियां दूर होकर सभी समस्याओं का समाधान होता है।

- मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त करने और बाधाएं दूर करने के हेतु गणेश रुद्राक्ष धारण करें।

- गणेश जी को मूंग के लड्डुओं का भोग चढ़ाकर हर तरह की परीक्षा में पास होने के लिए प्रार्थना करें।