23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Numerology 11 December 2022: इन तीन मूलांक वालों पर सूर्यदेव बरसाएंगे अपनी कृपा

अंकज्योतिष 11 दिसंबर 2022: अंकज्योतिष को ज्योतिषशास्त्र का ही एक भाग माना जाता है। इसकी मदद से भी किसी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है। जिस तरह कुंडली में ग्रहों की स्थिति व्यक्ति के बारे में बताती है उसी प्रकार अंक ज्योतिष में जातक का मूलांक उसके बारे में कई जानकारियों प्रदान करता है।

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Dec 10, 2022

numerology_of_9_mulank_for_11_december_2022.jpg

Numerology Horoscope 11 December 2022 : अंकज्योतिष को भी ज्योतिषशास्त्र का ही एक और भाग माना जाता है। इसकी मदद से भी किसी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है। जिस तरह कुंडली में ग्रहों की स्थिति व्यक्ति के बारे में बताती है उसी प्रकार अंक ज्योतिष में जातक का मूलांक उसके बारे में कई जानकारियों प्रदान करता है। यहां हर अंक का एक विशेष ग्रह कारक माना जाता है।

अंकशास्त्र में मूलांक निकालने के लिए जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक को जोड़ने के पश्चात जो भी अंक आए उन अंको को तब तक जोड़ा जाता है जब तक वह सिंगल डिजीट का अंक न हो जाए, इसके बाद जो सिंगल डिजीट का अंक प्राप्त होता है वहीं जातक का मूलांक माना जाता है और वहीं जातक का भाग्यांक भी होता है।

तो चलिए आज हम अंक ज्योतिष के जानकार बीडी श्रीवास्तव से जानते हैं कि रविवार, 11 दिसंबर का दिन 1 से 9 तक के मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा?

मूलांक 1-दिन खुशनुमा रहेगा। आपके कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण अनुकूल रहेगा। साथियों का सहयोग और अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होगा। नई योजनाओं पर कार्य शुर कर सकते हैं। व्यापार में लाभ के बीच परिवार के साथ यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है। दांपत्य जीवन में मधुरता के साथ ही आपकी सेहत सामान्य रहेगी।

मूलांक 2-सकारात्मकता से परिपूर्ण रहने के साथ ही आपके कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण अनुकूल रहेगा। साथियों का सहयोग के अलावा अधिकारियों का भी सानिध्य मिलेगा। नई जिम्मेदारियां मिलने की संभावना के बीच दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। सेहत अच्छी रहने के साथ ही परिवार में खुशियों का वातावरण रहेगा।

मूलांक 3-दिन सामान्य रहेगा। नई योजनाओं पर कार्य शुरु कर सकते हैं। आपके कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण अनुकूल रहेगा। बाधाएं दूर होने के साथ ही व्यापार में लाभ के अवसर सामने आएंगे। पारिवारिक का सहयोग के बीच दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मूलांक 4-दिन मिला जुला रहेगा। विरोधियों की सक्रियता के चलते अभी नई योजनाओं पर कार्य शुरु न करें। कार्यक्षेत्र और व्यापार में सावधानी के साथ ही विवादों से दूर रहें। आपकी सकारात्मकता के चलत परिवार का सहयोग मिलेगा। मौसम के बदलाव सेहत प्रभावित कर सकता है।

मूलांक 5-दिन खुशनुमा रहेगा। धन लाभ के अवसर के साथ ही व्यापार में उन्नति के अवसर मिलेंगे। कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। सामाजिक गतिविधियों में शामिल होने के साथ ही व्यवहार में सौम्यता बनाए रखें। परिवार का सहयोग से दांपत्य जीवन सुखद रहेगा।

मूलांक 6-दिन मिला जुला होने के चलते आपको कार्यक्षेत्र और व्यापार में कम ही भाग्य का साथ मिलेगा। किसी बात को लेकर मन में चिंता का भाव रहेगा। धन लाभ के अवसर के बीच प्रतिस्पर्धा की स्थिति से दूर रहें। क्रोध से बचते हुए संयम से कार्य करें। परिवार का सहयोग मिलेगा।

मूलांक 7-दिन सामान्य रहने के बावजूद कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। जो भी बाधाएं आएंगी उनका समाधान भी प्राप्त होगा। व्यापार में लाभ के अवसर के बीच प्रतिस्पर्धा की स्थिति से दूर रहें। व्यापारिक यात्रा संभव और परिवार का सहयोग मिलेगा।

मूलांक 8-कार्यक्षेत्र और व्यापार में कार्य की अधिकता के चलते दिन व्यस्तता भरा रहेगा। नई योजनाओं पर कार्य शुरु करने से पहले किसी अनुभवी से सलाह अवश्य कर लें। विवादों से दूरी बनाए रखें। परिवार के सहयोग के बीच वाहन सतर्कता से चलाएं।

मूलांक 9-दिन उपलब्धियों भरा रहने के साथ ही कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। बेकार समय को गवाने से बचते हुए नई योजनाओं पर कार्य शुरु कर सकते हैं। व्यापार में लाभ के अवसर के बीच महत्वपूर्ण मामलों में निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी से सलाह जरूर लें।