
Numerology Horoscope 13 December 2022 : अंकज्योतिष को भी ज्योतिषशास्त्र का ही एक और भाग माना जाता है। इसकी मदद से भी किसी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है। जिस तरह कुंडली में ग्रहों की स्थिति व्यक्ति के बारे में बताती है उसी प्रकार अंक ज्योतिष में जातक का मूलांक उसके बारे में कई जानकारियों प्रदान करता है। यहां हर अंक का एक विशेष ग्रह कारक माना जाता है।
अंकशास्त्र में मूलांक निकालने के लिए जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक को जोड़ने के पश्चात जो भी अंक आए उन अंको को तब तक जोड़ा जाता है जब तक वह सिंगल डिजीट का अंक न हो जाए, इसके बाद जो सिंगल डिजीट का अंक प्राप्त होता है वहीं जातक का मूलांक माना जाता है और वहीं जातक का भाग्यांक भी होता है। तो चलिए आज हम अंक ज्योतिष के जानकार बीडी श्रीवास्तव से जानते हैं कि मंगलवार, 13 दिसंबर का दिन 1 से 9 तक के मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा?
मूलांक 1:आज अपने काम को पूरे जोश और उत्साह के साथ पूरा करें, आज के दिन आप नई कार्ययोजनाओं का भी प्रारंभ कर सकते हैं।
मूलांक 2:शैक्षणिक क्षेत्र में मूलांक 2 के छात्रों को बड़े अवसर और उपलब्धि मिलने की संभावाना है। कुल मिलाकर मंगलवार का दिन अच्छा रहेगा।
मूलांक 3:आज आपके प्रेम से जुड़े मामले फिर से शुरु हो सकते हैं, दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी।
मूलांक 4:कार्यक्षेत्र में सफलता और प्रसिद्धि आज आपको आपकी कड़ी मेहनत और भाग्य का साथ होने के चलते मिल सकेगा।
मूलांक 5:आपको भविष्य कि चिंताओं को लेकर आपको अज्ञात भय हो सकता है, इसके चलते आपको मानसिक अवसाद का सामना भी करना पड़ सकता है।
मूलांक 6:आज के दिन कोई निर्णय भावनात्मकता के आधार पर न लें, इसका कारण ये है कि ऐसा करने पर आपको किसी तरह की बड़ी हानि उठानी पड़ सकती है।
मूलांक 7:आपको आपके कार्यक्षेत्र में सावधान रहना होगा, क्योंकि मानसिक विचलन और विकेंद्रीकरण आपको कार्यक्षेत्र से हटाने की अत्यधिक कोशिश करेगा।
मूलांक 8:उचित होगा कि आप वर्तमान में जीना सीखें, क्योंकि ये भविष्य की कल्पनाएं व बातें आपको आपके कर्मक्षेत्र से दूर कर कमजोर बना रहीं हैं।
मूलांक 9:किसी पुराने संबंध में व्यक्तिगत अहं के कारण तकरार आने की संभावना है, उचित होगा कि इस स्थिति से स्वयं को बचाएं।
Published on:
12 Dec 2022 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
