
हस्तरेखा शास्त्र: कारोबार में जमकर सफलता हासिल करते हैं ये लोग जिनके हाथों में होती हैं ऐसी रेखाएं
आज के समय में हर व्यक्ति अपने कारोबार अथवा नौकरी आदि में सफलता हासिल करके खूब लाभ कमाना चाहता है, ताकि वह अपने और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर सके। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनका भाग्य हर कदम पर उनके साथ देता है और ऐसे लोग कम मेहनत में ही खूब लाभ कमाते हैं। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार कर्मों के साथ-साथ व्यक्ति के हाथ की रेखाएं भी उसे जीवन में सफलता दिलाती हैं। तो आइए जानते हैं हाथ में मौजूद ऐसी रेखाओं के बारे में, जो ना केवल एक व्यक्ति को सफल कारोबारी बनाती हैं बल्कि ऐसे लोग जीवन में खूब पैसा भी कमाते हैं...
1. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के हाथ में जीवन रेखा से निकलने वाली भाग्य रेखा शाखा युक्त हो तो ऐसे व्यक्ति बहुत धनवान माने जाते हैं। ऐसे लोगों को जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती।
2. अगर हथेली में भाग्य रेखा एक से ज्यादा हो और शनि ग्रह भी उत्तम स्थिति में हो, तो ऐसे व्यक्ति जिस क्षेत्र में हाथ आजमाते हैं, उन्हें उसमें भरपूर लाभ मिलता है। ऐसे लोगों का जीवन सुख सुविधाओं से युक्त होता है।
3. हथेली में अगर मस्तिष्क रेखा की स्पष्ट हो और भाग्य रेखा की एक शाखा जीवन रेखा को छूकर निकलती हुई हो, तो ऐसे लोग अपने कारोबार में अपार धन कमाते हैं। इन लोगों का व्यापार देश-विदेश में फैला रहता है।
4. अगर किसी व्यक्ति का हाथ भारी हो तथा हथेली में भाग्य रेखा चंद्र पर्वत से निकल रही हो, तो ऐसे व्यक्ति धनी होने की साथ ही समाज में खूब मान-सम्मान प्राप्त करते हैं। साथ ही धार्मिक कार्यों के प्रति भी इन लोगों का झुकाव होता है।
5. हस्तरेखा शास्त्र कहता है कि यदि किसी व्यक्ति के हाथ में मणिबंध से कोई रेखा बीच में बिना टूटे सीधी शनि पर्वत तक जाती है, तो ऐसे व्यक्ति बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं। ऐसे लोगों को हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।
यह भी पढ़ें: पाना है सच्चा प्यार तो आजमाएं लाल किताब के ये उपाय
Updated on:
26 Apr 2022 11:03 am
Published on:
26 Apr 2022 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
