
,,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस 17 को देशभर में मनाया जा रहा है। पीएम मोदी का यह 69वां जन्मदिन है और इस मौके पर भाजपा पीएम मोदी के जन्म दिवस पर सेवा सप्ताह ( Seva saptah ) के रुप में मना रही है। यह सप्ताह 14 से 20 तक मनाया जा रहा है। इन दिनों अस्पतालों में मरीजों की मदद करने से लेकर कई प्रकार से सेवा की जा रही है। हालांकि 17 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की तारीख है जिसका मूलांक 8 ( Mulank 8 ) निकलता है। ज्योतिषी बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए 17 सितंबर और 8 का अंक क्यों अहम है...
अंक ज्योतिष के अनुसार पीएम मोदी का मूलांक 8 है। मूलांक 8 और पीएम मोदी को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही है। दरअसल, लोगों द्वारा अंत 8 को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। क्योंकि पीएम मोदी के सभी बड़े फैसले अंक 8 के शुभ योग में ही लिए गये हैं। यह सिर्फ एक संयोग है या सच में पीएम नंबर 8 को लकी मानते हैं। इसे लेकर अटकलें हैं कि क्या सही में पीएम मोदी अंक ज्योतिष में विश्वास करते हैं, क्या वे सही में 8 अंक को अपना लकी नंबर मानते हैं या फिर यह सबकुछ इत्तेफाक है।
अंक ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ऐसे होते हैं अंक 8 वाले जातक
मूलांक आठ वाले जातकों का व्यवहार सहयोग पूर्ण होता है, यह मदद करने में तत्पर रहते हैं। इनमें मित्रों की सहायता करने की चाह होती है, अपनी यथा शक्ति द्वारा सहयोगियों कि मदद करने का प्रयास करते हैं। इनका स्वामी ग्रह शनि के प्रभाव में होता है जिसके कारण इस मूलांक वाले जातकों की प्रगति होती तो है लेकिन धीरे-धीरे होती है। इन्हें कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती, बहुत संघर्ष के बाद ही इन्हें मुकाम हासिल होता है।
ज्योतिषियों के अनुसार मूलांक 8 वाले जातक किसी भइी मुसीबत का दृढ़ता से सामना करते हैं, ऐसे लोग मुसीबतों से डरते नहीं हैं। हर विपरीत परिस्थितियों का हल निकलने का प्रयास करते हैं। उनके इस निश्चय प्रवृति के कारण ये जीवन में बहुत आगे बढ़ते हैं। खूब मान-सम्मान पाते हैं और उच्च पद को प्राप्त करते हैं।
पीएम मोदी का क्या है 8 नंबर से कनेक्शन
पीएम मोदी के जीवन में 8 अंक का खास महत्व है। पीएम मोदी 17 सितंबर को जन्मे हैं, इसके अलावा उनकी जन्म राशि भी वृश्चिक है जो की राशि चक्र के अनुसार 8 वे नंबर की राशि है। वहीं यदि पीएम मोदी के जन्म लग्न की बात करें तो उनका जन्म लग्न भी वृश्चिक है और वृश्चिक लग्न को 8 नंबर का लग्न माना गया है। इसके अलावा भी कई ऐसे अहम फैसले हैं जिनकी शुरुआत अंक 8 के योग में ही हुई है। आइए जानते हैं कौन से हैं वो अहम फैसले जिनका अंक 8 से कनेक्शन है।
पीएम मोदी नें कई अहम योजनाओं की शुरुआत महीने के 8, 17 और 26 तारीख को ही की है। इस सभी तारीखों का योग 8 ही होता है और अंक ज्योतिष के अनुसार इसे मूलांक कहा जाता है।
- 17वीं लोकसभा में पीएम मोदी का दोबारा प्रधानमंत्री बनना- ( 1+7=8 )
Published on:
17 Sept 2019 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
