6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंक ज्योतिष शास्त्र: दिखावे से दूर रहते हैं इस मूलांक के लोग, पैसों की बचत में भी होते हैं माहिर

Numerology: अंक ज्योतिष में व्यक्ति की जन्म तारीख के अंकों के योग से बने मूलांक के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव, गुणों और उसके भविष्य से जुड़ी बातों के बारे में बताया जा सकता है।

2 min read
Google source verification
numerology number 8, ank jyotish shastra, mulank 8, मूलांक 8 के जातक, mulank 8 ke log, mulank 8 ke bare mein bataiye, numerology number 8 personality, अंक ज्योतिष नंबर 8, ank jyotish number 8, birth date number 8 numerology, mulank 8 ke log kaise hote hain, 8 17 26 numerology,

अंक ज्योतिष शास्त्र: दिखावे से दूर रहते हैं इस मूलांक के लोग, पैसों की बचत में भी होते हैं माहिर

Numerology Number 8: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अंकों का हमारे जीवन से एक गहरा नाता होता है। अंक ज्योतिष में व्यक्ति की जन्म तारीख के अंकों के योग से बने मूलांक के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव, गुणों, पसन्द-नापसंद और उसके भविष्य से जुड़ी बातों के बारे में जाना जा सकता है। तो आज हम आपको मूलांक 8 के लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं। अंक ज्योतिष के मुताबिक जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 8 होता है। तो आइए जानते हैं मूलांक 8 वालों के स्वभाव से जुड़ी कुछ रोचक बातें...

दिखावा और चापलूसी नहीं आता इन्हें रास: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का मूलांक 8 होता है उन लोगों को जीवन में दिखावा और चापलूसी करना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता। मूलांक 8 वाले जातकों को अपनी मनमर्जी से चलना अच्छा लगता है। इन्हें अपने कार्यों में किसी की दखलंदाजी नहीं पसंद होती। ये लोग अंदर से जैसे होते हैं वैसे ही बाहर भी दिखते हैं। इनके मन में कोई छल-कपट नहीं होता।

साफ मन वाले होते हैं मूलांक 8 के जातक: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस मूलांक के जातकों का स्वभाव बहुत ही शांत और गंभीर होता है। इन्हें लोगों से घिरे रहने से ज्यादा एकांत पसंद होता है। मूलांक 8 वाले लोगों के जीवन में कई समस्याएं आने के बावजूद ये लोग उनका सामना डटकर करते हैं। माना जाता है कि मूलांक 8 वाले अगर अपने हाथ में कोई काम ले लें तो उसे अधूरा नहीं छोड़ते। अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए ये लोग कड़ी मेहनत भी करते है। साथ ही इन लोगों को अपने भविष्य की चिंता होती है और ये संभल-संभलकर ही खर्च करते हैं।

शनि ग्रह का होता है इन पर प्रभाव: मूलांक 8 का स्वामी ग्रह शनि होने के कारण इस मूलांक वाले लोगों पर शनि ग्रह का असर होता है। ऐसे में माना जाता है कि मूलांक 8 के लोग बड़े रहस्यमई स्वभाव के होते हैं। इन लोगों को समझना बड़ा मुश्किल होता है क्योंकि मूलांक 8 वाले व्यक्ति ज्यादा खुलकर अपने दिल की बात नहीं कहते हैं। वहीं अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस प्रकार शनि ग्रह की चाल धीमी होती है, उसी तरह इस मूलांक वाले व्यक्ति भी अपने जीवन में धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं। कहा जाता है कि अपने कार्यों को भी बड़ा धीमा-धीमा करते हैं।

यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया पर खरीदारी का है खास महत्व, जानें अपनी राशि अनुसार किन चीजों की खरीदारी करना होगा शुभ