22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वप्न शास्त्र: सपने में खुद को बारिश में भीगते देखना शुभ है या अशुभ?

Rain Dream Interpretation: सपनों की दुनिया में हमें क्या-क्या दिखाई देगा इस पर किसी का वश नहीं चलता। सपने अच्छे और डरावने दोनों तरह के हो सकते हैं। आइए जानते हैं सपने में खुद को बारिश में भीगते देखना इस बात की तरफ इशारा करता है।

less than 1 minute read
Google source verification
sapne me khud ko barish me bheegte dekhna, sapne me barish me nahana, sapne me tez barish dekhna, sapne me barish me bhigna, barish ke sapne ka matlab, rain dream interpretation,

स्वप्न शास्त्र: सपने में खुद को बारिश में भीगते देखना शुभ है या अशुभ?

सपनों की दुनिया बड़ी विचित्र होती है जिस पर किसी का वश नहीं चलता। कभी हम सपनों में खुद को किसी जगह घूमते हुए देखते हैं तो कभी किसी मुसीबत से जूझते हुए। वहीं कभी-कभी व्यक्ति खुद को आग में फंसा हुआ देखता है तो कभी पानी से जुड़ा कोई सपना आ जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति खुद को बारिश में भीगते हुए देखता है तो इसका भी एक अर्थ होता है। तो आइए जानते हैं सपने में खुद को बारिश में भीगते हुए देखने का क्या है मतलब...

सपने में खुद को बारिश में भीगते देखना
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक यदि आप स्वयं को सपने में बारिश में भीगते हुए देखते हैं तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा सपना जीवन में आगे प्राप्त होने वाली सुख-शांति या फिर किसी शुभ समाचार के मिलने की ओर इशारा करता है। स्वप्न शास्त्र कहता है कि ऐसा सपना आने का मतलब है कि आने वाला समय किसी शुभ कार्य को शुरू करने के लिए अनुकूल है और उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी।

सपने में तेज बारिश देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में मूसलाधार बारिश होते हुए देखता है तो यह एक सुखद सपना माना जाता है। मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति ऐसा सपना देखता है तो उसे अपने करियर में मनचाही सफलता प्राप्त होने वाली है और धन की देवी मां लक्ष्मी भी आप पर प्रसन्न हैं।

यह भी पढ़ें: ज्योतिष: घर में इस जगह सिंदूरी गणेश की मूर्ति रखने से दूर हो सकते हैं जीवन के सभी दोष