
स्वप्न शास्त्र: सपने में खुद को बारिश में भीगते देखना शुभ है या अशुभ?
सपनों की दुनिया बड़ी विचित्र होती है जिस पर किसी का वश नहीं चलता। कभी हम सपनों में खुद को किसी जगह घूमते हुए देखते हैं तो कभी किसी मुसीबत से जूझते हुए। वहीं कभी-कभी व्यक्ति खुद को आग में फंसा हुआ देखता है तो कभी पानी से जुड़ा कोई सपना आ जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति खुद को बारिश में भीगते हुए देखता है तो इसका भी एक अर्थ होता है। तो आइए जानते हैं सपने में खुद को बारिश में भीगते हुए देखने का क्या है मतलब...
सपने में खुद को बारिश में भीगते देखना
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक यदि आप स्वयं को सपने में बारिश में भीगते हुए देखते हैं तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा सपना जीवन में आगे प्राप्त होने वाली सुख-शांति या फिर किसी शुभ समाचार के मिलने की ओर इशारा करता है। स्वप्न शास्त्र कहता है कि ऐसा सपना आने का मतलब है कि आने वाला समय किसी शुभ कार्य को शुरू करने के लिए अनुकूल है और उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
सपने में तेज बारिश देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में मूसलाधार बारिश होते हुए देखता है तो यह एक सुखद सपना माना जाता है। मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति ऐसा सपना देखता है तो उसे अपने करियर में मनचाही सफलता प्राप्त होने वाली है और धन की देवी मां लक्ष्मी भी आप पर प्रसन्न हैं।
यह भी पढ़ें: ज्योतिष: घर में इस जगह सिंदूरी गणेश की मूर्ति रखने से दूर हो सकते हैं जीवन के सभी दोष
Updated on:
01 Aug 2022 03:06 pm
Published on:
01 Aug 2022 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
