25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि में बिल्कुल न रखें घर में ये चीजें

Shardiya Navratri 2022 Date: शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ सोमवार, 26 सितंबर से होने जा रहा है। मां दुर्गा की आराधना का ये पर्व बेहद शुभ माना गया है। ऐसे में ज्योतिष अनुसार नवरात्रि के नौ दिनों तक घर में इन चीजों को रखना शुभ माना जाता है।

2 min read
Google source verification
shardiya navratri 2022, shardiya navratri 2022 date, navratri rules in hindi, शारदीय नवरात्रि कब से शुरू है, शारदीय नवरात्रि 2022, नवरात्रि के नियम, navratri me kya na kare,

Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि में बिल्कुल न रखें घर में ये चीजें

शारदीय नवरात्रि का पर्व सोमवार, 26 सितंबर से शुरू होगा जो कि 4 अक्टूबर 2022 तक है। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा की आराधना के लिए बहुत शुभ और पवित्र माने जाते हैं। शास्त्रों के अनुसार इन नौ दिनों में मां दुर्गा की पूजा-पाठ में बहुत सी बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। वहीं नवरात्रि शुरू होने से पहले मंदिर की साफ-सफाई के साथ-साथ घर की भी स्वच्छता का ध्यान रखा जाता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवरात्रि के प्रथम दिन यानी कलश स्थापना से पहले घर से कुछ चीजों को बाहर कर देना चाहिए। तो आइए जानते हैं कि नवरात्रि के दौरान घर में किन चीजों को रखना शुभ नहीं माना जाता...

बासी भोजन
नवरात्र स्थापना से पहले इस बात का ख्याल रखें कि यदि आपके घर में कोई खाने-पीने की चीज खराब हो गयी है या रसोई में बासी भोजन रखा है तो उसे घर से बाहर कर दें।

लहसुन-प्याज
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नवरात्रि के नौ दिनों तक घर का वातावरण शुद्ध और सकारात्मक होना चाहिए। वहीं नवरात्र पूजा के दौरान घर में नौ दिनों तक सात्विक भोजन बनाया जाता है। इस कारण घर में नवरात्रि के समय लहसुन, प्याज, मांस, मदिरा आदि का सेवन ही नहीं घर में इन चीजों को रखना भी अशुभ माना गया है।

खंडित मूर्ति अथवा तस्वीर
ज्योतिष अनुसार घर या मंदिर में सफाई के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी देवी-देवता की खंडित मूर्ति या तस्वीर न रखी हुई हो। अगर ऐसा है तो उसे घर में से तुरंत हटा दें और किसी नदी, तालाब में विसर्जित कर आएं। अन्यथा इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

पुराने जूते-चप्पल
नवरात्रि के दौरान घर में फटे-पुराने जूते अथवा चप्पल, कांच का टूटा सामान रखना भी शुभ नहीं माना जाता है।

यह भी पढ़ें - Navratri Ghatasthapana 2022 Muhurat: 26 सितंबर को होगी नवरात्रि घटस्थापना, जानिए शुभ मुहूर्त और नियम