
हर व्यक्ति अपना जीवन उसके हिसाब से जिता है और अपनी कमाई के अनुसार खर्च करता है। सभी अपने अनुसार मेहनत करते हैं और उसी के अनुसार परिणाम पाते हैं। लेकिन कभी-कभी लोग खुद के पास मौजूद चीजों को लेकर घमंडी हो जाते हैं। दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं।
लेकिन आपको बता दें की आचार्य शुक्राचार्य की नीतियों के अनुसार कुछ ऐसी विशेष बातें हैं, जिनके अनुसार आप अपने जीवन को सक्सेसफुल व सरल बना सकते हैं। वहीं शुक्राचार्य का यह भी कहना है की किसी व्यक्ति पर निर्भर नहीं रहना चाहिये।
- सत्ता का लोभ ना करें
कभी भी किसी व्यक्ति को सत्ता का लोभ नहीं होना चाहिये। आचार्य शुक्राचार्य की नीतियों के अनुसार सत्ता में रहते हुये व्यक्ति को लोभ से दूरी बनाकर रखना चाहिये। क्योंकि सत्ता मिलते ही लोग अपने अतित व मेहनत के पीछे सभी लोगों को भूल जाता है। इसलिये सत्ता का लोभ कभी ना करें।
- किसी पर भी निर्भर ना रहे
व्यक्ति की परछाई कभी उसका साथ नहीं देती है। इसलिये कभी भी किसी के साथ की अपेक्षा ना करें। आचार्य शुक्राचार्य के अनुसार जब किसी व्यक्ति की परछाई ही उसका साथ नहीं देती तो किसी और के साथ की बिलकुल अपेक्षा ना करें। किसी दूसरे के साथ की अपेक्षा या उम्मीद करना बेईमानी होगी। इसलिये सफल जीवन जीने के लिये किसी के साथ पर निर्भर ना रहें।
- कभी ना करें धन का लालाच
धन का लालच व्यक्ति को अंधा कर देते हैं। शुक्राचार्य नीति के अनुसार कभी किसी व्यक्ति को धन का लालच नहीं करना चाहिये। क्योंकि हर व्यक्ति के पास पैसा हो ऐसा नहीं हो सकता है। इसके साथ ही अगर आपके पास कोई मदद के लिये आये तो उसकी मदद जरुर करें और धन का गुमान बिलकुल ना करें।
Updated on:
19 Dec 2019 01:38 pm
Published on:
19 Dec 2019 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
